बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा अरुणा ईरानी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अमिनेत्री ने लगभग 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है। 70 से 90 के दशक में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दिलों में जगह बनाई और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया।

अरुणा ने बड़े से छोटे पर्दे तक पर अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। उन्होंने फिल्मों में खलनायिका व हीरोइन के रूप में लंबे समय तक शानदार काम किया है। अरुणा ने सिर्फ हिंदी बल्कि कन्‍नड़, मराठी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।

अपनी फिल्मों के अलावा अरुणा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं। एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस की महमूद के साथ शादी की खबरें सामने आई थीं और इन खबरों का असर एक्ट्रेस के करियर पर हुआ था। इस बात का खुलासा अरुणा ईरानी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।

महमूद से शादी पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

अरुणा ईरानी ने ‘एएनआई पॉडकास्ट’ से बात करते हुए अरुणा ईरानी ने बताया था कि “महमूद मेरे लिए एक दोस्त से अधिक थे। जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, तो मुझे कोई काम ही नहीं दे रहा था। जब महमूद साहब के साथ मैंने काम शुरू किया। तो उन्होंने मुझे काम दिलाना शुरू किया था। क्या बोलू वह इतने बड़े मददगार थे। मेरी दुनिया जो बदल गई थी। मुझे काम मिलने लग गया था। मेरा घर संभल गया था उनकी वजह से तो मुझे लगता था कि खुदा का भेजा हुआ आदमी है। तो एक इमोशन…होते होते…कब पसंद बन गई, मुझे पता नहीं चला। मुझे पता है कि वह एक शादीशुदा आदमी हैं। हम शादी नहीं कर सकते थे। इसलिए हम बहुत आगे नहीं जा सकते थे। लेकिन हम दोस्तों से बढ़कर थे। इसलिए, उन्होंने मेरा करियर बनाया। यहां तक कि मैं भी उन्हें पसंद करती थी।”

मेरा करियर बर्बाद हो गया

अभिनेत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “जब मेरी फिल्म बनी ‘बॉम्बे टू गोवा’ तो एक अफवाह बाहर आई कि मैंने महमूद से शादी कर ली है। इसके बाद मुझसे कोई पूछने नहीं आता था। वह एक स्टार थे और एक शादीशुदा आदमी थे, इसलिए लोग उनको ही पहले पूछते थे कि सुना है आपकी शादी हो गई है? वह भी ना हां बोलते थे, ना ना बोलते थे। बस हंस देते थे। जिस वजह से मेरा करियर खराब हुआ। और यह बात महमूद साहब के घर में पता चली तो अब मुझे महमूद साहब के साथ भी काम नहीं करने को मिला। तो देखिए उन्होंने मेरा करियर कैसे बनाया और कैसे बर्बाद कर दिया। उन्हें लगता था कि अगर ये हीरोइन बन गई तो वह अकेले रह जाएंगे।”

मैंने एक शादीशुदा आदमी से शादी की।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “जब आप एक शादीशुदा आदमी से शादी करते हैं, तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है। जैसे आज मेरी शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है। मैं शादीशुदा थी, लेकिन कोई नहीं जानता था कि मैं शादीशुदा हूं। कुकू की पहली पत्नी को कुछ प्रॉब्लम थीं। कुकू कोहली के साथ मेरा रिश्ता किसी को चोट पहुंचाने या किसी को छीनने के लिए नहीं था। मैंने कोई घर तोड़ने के लिए अफेयर नहीं किया। जैसे हेमा मालिनी ने भी अगर धर्मेंद्र जी से शादी की तो उन्होंने किसी परिवार को नहीं तोड़ा।”