रिया चक्रवर्ती, दिशा पाटनी की बहन खुशबू समेत फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं। इस समय जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल चल रहा है, तो हर कोई भारत और भारतीय सेना को सपोर्ट कर रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके अलावा एक और एक्ट्रेस हैं, जिनके पिता आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं। उनके पिता ने साल 1999 में हुई कारगिल वॉर लड़ी थी। बता दें कि हम जिस एक्ट्रेस के बात कर रहे हैं, उनका नाम अनुष्का शर्मा है।

कुछ सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि जब उनके पिता कारगिल युद्ध लड़ रहे थे, तो उस समय उनके घर का माहौल कैसा होता था। बता दें कि अनुष्का शर्मा रिटायर्ड कर्नल अजय कुमार शर्मा की बेटी हैं, जिन्होंने 1982 में ऑपरेशन ब्लूस्टार और कारगिल युद्ध सहित कई युद्ध में अपनी सेवा दी है। साल 2012 में ई-टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि कारगिल युद्ध के समय वह सिर्फ 11 साल की थीं।

‘मैं वहीं मर सकता था’, जब जावेद अख्तर ने माहिम दरगाह का खाना लेने से कर दिया था मना, बोले- बहुत बुरे दिन देखे…

मां को देखकर डर जाती थीं अनुष्का

अनुष्का ने इंटरव्यू में कहा, “कारगिल एक मुश्किल वॉर थी। मैं उस समय बहुत छोटी थी, लेकिन मैं अपनी मां को देखकर डर जाती थी। वह पूरे दिन समाचार चैनल चालू रखती थीं और जब हताहतों की घोषणा होती थी, तो वह परेशान हो जाती थीं।”

इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया था कि जब मेरे पिताजी ने फोन किया, तो वे ज्यादा कुछ नहीं कह पाए, लेकिन मैं उनसे अपने स्कूल, बॉयफ्रेंड और बाकी सब चीजों के बारे में बात करती थी, बिना यह महसूस किए कि वे युद्ध लड़ रहे थे। ‘मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि मैं एक एक्टर होने से भी ज्यादा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हूं।”

भारत-पाकिस्तान तनाव पर भी किया था रिएक्ट

इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस ने 8 मई को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, “इन मुश्किलों में हीरो की तरह हमारी रक्षा करने के लिए हमारे भारतीय सशस्त्र बलों की हमेशा आभारी रहूंगी। उनके और उनके परिवारों ने जो बलिदान दिया है, उसके लिए दिल से आभार, जय हिंद।”

‘यु्द्ध सिर्फ मैदान में नहीं लड़ा जाता…’, भारत-पाक सीजफायर पर विवेक अग्नेहोत्री का बड़ा बयान