28 साल की उम्र में सुपरस्टार का रुतबा हासिल करने वाले राजेश खन्ना की जिंदगी बेहद कशमकश से भरी रही। एक वक्त ऐसा भी आया जब उनकी एक के बाद एक फिल्में पीटने लगीं। इधर बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, उधर डिंपल कपाड़िया संग उनकी निजी जिंदगी भी मुश्किलों से गुजर रही थी। दोनों के बीच अक्सर लड़ाई की खबरें आती। 16 साल की डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले राजेश खन्ना अंजू महेंद्रू को डेट कर रहे थे। दोनों की मोहब्बत के चर्चे फिल्मी गलियारों में आम थे। अंजू, राजेश खन्ना की लिव-इन-गर्लफ्रेंड थीं और उनके साथ ही उनके घर ‘आशीर्वाद’ में रहती थीं।
आशीर्वाद का स्टाफ उन्हें मेम साहब कहकर पुकारता था और सभी को लगता था कि काका उन्हीं से शादी करेंगे। हालांकि रिलेशनशिप के कुछ दिनों के बाद ही दोनों के बीच मतभेद की स्थिति पैदा हो गई। इसकी वजह थी अंजू महेंद्रू का फिल्मों में काम करना। राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि उनकी होने वाली पत्नी फिल्मों में काम करे। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में ये चर्चा आम थी कि अगर राजेश खन्ना चाहें तो अंजू का करियर आगे बढ़ा सकते हैं और उन्हें स्थापित करने में मदद कर सकते हैं, क्योंकि उस वक्त इंडस्ट्री में काका का सिक्का चलता था।
काका और अंजू के बीच आ गया तीसरा शख़्स: राजेश खन्ना की जीवनी ”कुछ तो लोग कहेंगे” में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक यासिर उस्मान लिखते हैं कि राजेश खन्ना और अंजू के बीच इस तरह के मतभेद और नोंकझोंक तब भी हुआ करता था जब काका सुपरस्टार नहीं बने थे। वे लिखते हैं, ‘इसी तरह के झगड़े के दौरान अचानक दोनों के बीच एक और किरदार आ गया।’ बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि राजेश खन्ना बौखला गए थे और जोर-जोर से रोने लगे थे।
गैरी सोबर्स ने पार्टी में पहना दी अंगूठी: यासिर उस्मान लिखते हैं कि उन्हीं दिनों अंजू महेंद्रू की मुलाकात वेस्टइंडीज के चर्चित क्रिकेटर गैरी सोबर्स से हुई। उन दिनों गैरी सोबर्स दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर हुआ करते थे और उनका अलग रुतबा था। कुछ दिनों बाद अचानक पत्र-पत्रिकाओं में दोनों की मुलाकात की खबरें और तस्वीरें छपने लगीं। इसी बीच गैरी ने अंजू को अपना मैच देखने के लिए कोलकाता इनवाइट किया।
यहीं एक शाम पार्टी में डांस करते हुए गैरी सोबर्स ने अचानक अंजू को प्रपोज कर दिया और अंगूठी पहना दी। अंजू ने भी गैरी की अंगूठी स्वीकार कर ली। हालांकि वो अभी भी राजेश खन्ना की गर्लफ्रेंड थीं। यासिर उस्मान लिखते हैं, ‘अंजू महेंद्रू जब अंगूठी के साथ मुंबई वापस लौटीं और राजेश खन्ना को इस बात का पता चला तो वह बौखला गए। गुस्से में अंजू पर जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। काफी देर बहस करने के बाद अपना सिर पकड़ कर बुरी तरह रोने लगे।
काका के घर से गैरी को फोन कर तोड़ दी थी सगाई: चर्चित फिल्म मैग्जीन ‘स्टारडस्ट’ को दिए एक इंटरव्यू में अंजू महेंद्रू ने उस घटना को याद करते हुए कहा था, ‘सच कहूं तो उस समय मैं काका के साथ रिश्ते में थी। हमारी किसी बात पर लड़ाई हुई थी और चिढ़कर मैंने गैरी से अफेयर कर लिया था लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि मैं गैरी को पसंद करती थी। मैंने काका के घर से ही गैरी को फोन किया और सगाई तोड़ दी थी।