संदीप रेड्डी वांगा सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साल 2023 में ‘एनिमल’ (Animal) के रूप में ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है। यह फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल तो रही, लेकिन विवादों में भी छाई रही। बॉलीवुड के कई बड़े नाम भी अब खुलकर ‘एनिमल’ को महिला विरोधी फिल्म कह रहे हैं। इसी लिस्ट में आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव का भी नाम जुड़ गया है।

किरण राव ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान ‘एनिमल’ को स्त्री विरोधी फिल्म बताया था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि ‘बाहुबली’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में मिसोजिनी और स्टॉकिंग जैसी कुरीतियों को प्रमोट करती हैं।

जिसके बाद संदीप रेड्डी ने किरण की आलोचना का जवाब देते हुए वांगा ने आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ का जिक्र किया। इस फिल्म में आमिर खान के किरदार ने माधुरी दीक्षित के किरदार को रेप की धमकी दी थी और बाद में दोनों को प्यार हो जाता है।

संदीप रेड्डी ने क्या था

दरअसल संदीप रेड्डी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कहा था कि “आज सुबह मेरे असिस्टेंट डायरेक्टर ने एक आर्टिकल दिखाया. वो एक सुपरस्टार की दूसरी पत्नी के बारे में था. उन्होंने कहा कि ‘बाहुबली 2’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में मिसोजिनी और स्टॉकिंग को बढ़ावा देती हैं. मुझे लगता है कि उन्हें नहीं पता कि स्टॉकिंग और किसी को अप्रोच करने में फर्क होता है। जब लोग बिना संदर्भ के ऐसी चीजें पढ़ते हैं, तो उससे सहमत हो जाते हैं। जो कि बिल्कुल गलत है। मैं कहना चाहूंगा उस औरत को कि जाके आमिर खान को पूछो कि ‘खंभे जैसी खड़ी है, लड़की है फुलझड़ी है’ वो क्या था? उसके बाद मेरे पास आना। अगर आपको याद हो, तो ‘दिल’ फिल्म में ऑलमोस्ट रेप की कोशिश तक लेके जाने के बाद उसको एहसास होता है कि उसने गलत किया। ये सब क्या है? मुझे समझ नहीं आता कि वो लोग अपने आसपास चेक किए बिना इस तरह के हमले क्यों करते हैं।”

आमिर खान ने मांगी माफी

वहीं अब आमिर खान ने हाल ही में आज तक से बात करते हुए कहा कि “हिंदी फिल्में उतनी जिम्मेदार नहीं रही हैं, खासकर जिस तरह से हम पुरुषों और महिलाओं को पेश करते हैं। जब हम फिल्मों में कुछ गलत दिखाते हैं तो यह भी दिखाते हैं कि उसका रिजल्ट कुछ पॉजिटिव है। जो कि गलत है और हम अकसर ही फिल्मों में महिलाओं को ‘आइटम’ बना देते हैं। यहां तक कि गाने भी ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ जैसे हैं और यहां तक कि मैं भी इसमें शामिल हूं और मैंने ऐसी फिल्में की हैं। ‘खंभे जैसी खड़ी है, लड़की है या छड़ी है।’ हम महिलाओं को ‘खंभा’ तो कह रहे हैं, लेकिन इंसान नहीं। मैं इससे बहुत शर्मिंदा हूं। हम अपनी फिल्मों में महिलाओं को चीज की तरह पेश करते हैं, मैंने इसे अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ में कहा है कि मैंने किया है। ये बहुत भयानक है कि हम ऐसा कर रहे हैं।”