बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इस वक्त फिल्म ‘एनिमल’ में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कैसे एक बेटा घर के टॉक्सिक माहौल में बड़ा होता है। कैसे वो अपने पिता के टाइम और उनके अप्रूवल के लिए तरसता है। घर का माहौल उसे क्रिमिनल बना देता है। रियल लाइफ में भी रणबीर कपूर ने अपने घर में टॉक्सिक माहौल देखा है और वह कई बार इसके बारे में बात कर चुके हैं।
उनके माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू का रिश्ता कई उतार चढ़ाव से गुजरा है। करीब एक दशक पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रॉकस्टार’ की रिलीज के समय रणबीर ने इस बारे में खुलकर बात की थी और ये भी बताया था कि आने वाले समय में वह खुद को कहां देखते हैं। उन्होंने अपने घर के माहौल के बारे में भी बात की थी। यह पूछे जाने पर कि किस बात ने उन्हें अधिक परेशान किया, उनके रिलेशनशिप की अफवाह ने या उनके माता-पिता के रिश्ते की खबरों ने। रणबीर ने एक पल के लिए सोचने के बाद कहा, “देखिए, उस समय, प्रेस से कोई फर्क नहीं पड़ता था, क्योंकि मैं भी फायर जोन में था। मैं अपने माता पिता के साथ रहता हूं। उन्हें उस दौर से गुजरते हुए देखता हूं, मैं भी उन सब चीजों का एक हिस्सा रहा हूं।”
रणबीर ने आगे कहा था, “मैं एक बंगले में रहता हूं और मेरे माता-पिता नीचे रहते हैं। मैं उनके ऊपर वाले फ्लोर पर रहता हूं। मुझे याद है चार-चार घंटे तक मैं सीढ़ियों पर बैठता था, रात के 1 बजे से सुबह के 5 बजे थे। चीजें तोड़ी जाती थी….हर कोई इससे गुजरता है। बात सिर्फ इतनी है कि मेरे माता-पिता सेलेब्रिटीज थे, तो ये बातें छप जाया करती थीं। स्कूल में ये थोड़ा अजीब लगता था। आपको दोस्त इस बारे में बात नहीं करते क्योंकि वो अच्छे दोस्त होते हैं। लेकिन कहीं न कहीं आपका पता होता है कि क्या चल रहा है। तो इससे आपको डील करना पड़ता है।”
रणबीर ने कहा कि जो जरूरी है वो ये कि उनके माता-पिता ने अपने मनमुटाव को खत्म किया। रणबीर ने कहा, “वो लोग इस फेज से बाहर आये और उन्होंने साथ में प्यार, दोस्ती और ये सब कुछ हासिल किया।”
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर नीतू के पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहे थे, जिनमें उन्होंने अपने पति के अफेयर्स के बारे में बात की थी। नीतू ने कहा था, “मैंने उसे सैकड़ों बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा है। मैं हमेशा उनके अफेयर्स के बारे में सुनने वाली पहली व्यक्ति होती हूं। लेकिन मैं जानती हूं कि वे सिर्फ वन नाइट स्टैंड हैं। दो साल पहले मैं इस बारे में उससे लड़ती थी लेकिन अब मैंने रवैया अपना लिया है- आगे बढ़ो, देखते हैं कब तक ऐसा करोगे।”