बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल जल्द ही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस को बॉबी का किरदार काफी पसंद आ रहा है। बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के बेहद करीब हैं। धर्मेंद्र जिन्हें हिंदी सिनेमा का हीमैन कहा जाता है और हर एक्टर उनके साथ काम करना चाहता है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में एक शख्स ऐसा भी है जिसने धर्मेंद्र के साथ काम करने के लिए मना कर दिया था। इसके बारे में बॉबी देओल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है।
बॉबी ने उस एक्टर का नाम लिए बिना बताया कि धर्मेंद्र के मुंह पर ही उसने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। लेकिन धर्मेंद्र ने उसे जवाब देना जरूरी नहीं समझा था। कई साल बाद उस एक्टर ने धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म में काम। बॉबी ने बताया कि धर्मेंद्र को इस बात से कोई दिक्कत नहीं थी कि जिस एक्टर ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था, वह उसी के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
iDiva को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने कहा, “मेरे डैड के साथ ऐसा हुआ था। एक को-एक्टर, मैं नाम नहीं लूंगा, कई साल पहले उसने उन्हें (धर्मेंद्र) कहा ‘मैं तुम्हारे साथ कभी काम नहीं करूंगा।’ तो मेरे डैड ने कहा, ‘जो करना है करो।’ और समय बदलता है, उसी एक्टर के साथ फिल्म करने का ऑफर आया था। उसे याद था जो उसने डैड से कहा था और वो चिंता में था कि मेरे डैड उसके साथ काम नहीं करेंगे। मेरे डैड ने कहा, “मैंने कभी उस तरह से नहीं सोचा, ये तुम्हारी मर्जी थी, मेरी नहीं। मैं तुम्हारे साथ काम करना पसंद करूंगा’।”
बॉबी ने अपने भाई सनी देओल के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि सनी उनके लिए पिता के समान है। इसके साथ ही बॉबी ने सनी के फैशन सेंस की भी तारीफ की। बॉबी से सवाल किया गया कि उन्होंने अपने पिता और भाई से क्या सीखा है? इसपर उन्होंने बताया कि भाई और पिता से उन्होंने दयालु बनना, बड़ा दिल रखना और कभी हार ना मानने वाला एटीट्यूड सीखा है।
बता दें कि धर्मेंद्र हाल ही में करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। फिल्म में उनके किरकार के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, “मुझे नहीं लगता जो किरदार उन्होंने किया वह कोई और उस तरह उसे निभा पाता। मेरा मतलब है, अगर कोई और एक्टर उस किरदार को निभाता, तो उसमें वह मैजिक नहीं आ पाता। मुझे लगता है कि मेरे पिता एक अद्भुत और ईमानदार अभिनेता हैं, और उन्होंने कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं और यही कारण है कि करण ने उन्हें उस फिल्म में लिया, क्योंकि वह जानते थे कि वह मैजिक लाएंगे, और मेरे पिता ने उन कुछ पलो के साथ कमाल कर दिखाया।”