एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहा करते थे। लेकिन मायानगरी में अपने नाम का डंका बजाने के बाद आज महानायक अमिताभ बच्चन जलसा-प्रतीक्षा, जनक जैसे करोड़ों रुपए के बंगलों के मालिक हैं। अमिताभ बच्चन ने इस बारे में एक बार खुद बताया था कि वह कभी किराए के मकान में रहा करते थे। इतना ही नहीं लंबे वक्त तक वह उसी घर में रहे। उनका ये घर इलाहाबाद में हुआ करता था।
ये एक विला था जिसके एक चौथाई हिस्से में अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ रहा करते थे। वहीं अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक और अपार्टमेंट खरीदा है। मुंबई में अमिताभ ने 31 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक-अटलांटिस प्रोजेक्ट में ये अपार्टमेंट है जो कि टायर्स 2 बिल्डर्स, क्रिस्टल ग्रुप का है। इस प्रॉपर्टी की पर स्क्रवैयर फुट कॉस्ट 60 हजार रुपए है। अमिताभ बच्चन ने इस प्रॉपर्टी की स्टांप ड्यूटी 62 लाख रुपए एडवांस में दी है। खबरों के मुताबिक इस प्रॉपर्टी में 6 कार पार्किंग का स्पेस है। अमिताभ बच्चन के दो लक्जरी फ्लोर 27वें और 28वें माले पर हैं।
इस बिल्डिंग में अमिताभ बच्चन के पड़ोसियों में एक्ट्रेस सनी लियोनी और फिल्म मेकर आनंद एल राय भी हैं। एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इस बिल्डिंग में 16 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट खरीदा है। वहीं फिल्ममेकर आनंद एल राय ने भी 25.3 करोड़ रुपए का डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। बता दें, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर ने भी हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में स्काई विला खरीदे हैं जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपए है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन के पास 5 बंगले हैं। जलसा, प्रतीक्षा, जनक के अलावा उनके पास वत्स भी है। यह बंगला जुहू में स्थित है। इस बंगले को बच्चन परिवार ने ‘Citibank India’ को लीज पर दिया हुआ है। वत्स का अर्थ ‘बछड़ा’ है और इसका नाम शायद इसलिए रखा गया है क्योंकि यह एक छोटी संपत्ति है। इससे प्रॉपर्टी से अमिताभ बच्चन को किराया भी आता है।
तो वहीं ‘जलसा’ के पीछे भी अमिताभ बच्चन का एक और बंगला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2013 में अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने जलसा के पीछे 8,000 वर्ग फुट का एक बंगला खरीदा था। जुहू में यह उनका 5वां बंगला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बंगले को इस बंगले में एक बेहद खूबसूरत गार्डन है जिसे आराध्या के खेलने के लिए बनवाया गया है। इस बंगले की एंट्री जलसा से होते हुए ही निकलती है।
