सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज इंडस्ट्री पर राज करते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और आज 82 साल की उम्र में भी वह काफी एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन के लिए ये सफर आसान नहीं था, इस शिखर तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और काफी स्ट्रगल किया। एक समय था जब बिग बी की लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हुईं।
यहां तक कि उन्हें कई बड़ी मूवीज में रिप्लेस तक कर दिया गया था और कई मेकर्स तो उनके साथ काम करने को भी तैयार नहीं थे। अब हाल ही में फेमस डायरेक्टर अरुणा राजे पाटिल ने बिग बी को लेकर बात की है और एक किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि कैसे 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘शक’ में अमिताभ बच्चन को रिप्लेस कर विनोद खन्ना को ले लिया गया।
‘कब्बो छूटे ना साथ…’ यूट्यूब पर छाया प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी का तीज स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग
मेकर्स नहीं करना चाहते थे बिग बी संग काम
यूट्यूब चैनल बॉलीवुड क्रिप्ट संग बात करते हुए अरुणा राजे ने बताया कि उस समय बिग बी के खराब बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के कारण निर्माता उन्हें फिल्म में न लेने पर अड़े हुए थे। उन्होंने बताया, “हमारी पहली कास्टिंग अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान की थी। हालांकि, उस समय अमिताभ की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं और निर्माता एनबी कामत उन्हें लेना ही नहीं चाहते थे। कामत ने हमसे कहा कि यह फिल्म नहीं बनेगी।”
इसके बाद हमने कामत से कहा कि ठीक है, फिर और कौन होगा। इसके बाद उन्होंने हमें किसी दूसरे जाने-माने अभिनेता की तलाश करने को कहा। इसलिए, फिर हमने विनोद खन्ना के बारे में सोचा और कामत ने उनसे मुलाकात करवाई। विनोद खन्ना तुरंत फिल्म करने के लिए राजी हो गए।”
इस मूवी से भी बाहर हुए थे बिग बी
द फिल्मी चर्चा के साथ बात करते हुए एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेता रजा मुराद ने भी एक ऐसा ही किस्सा शेयर किया था, जब अमिताभ बच्चन को उनकी लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण ‘दुनिया का मेला’ मूवी से निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा, “अमिताभ बच्चन को ‘दुनिया का मेला’ से निकाल दिया गया था। निर्माताओं ने उनकी जगह संजय खान को ले लिया।
उनकी 16 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कहा था कि अगर वह (अमिताभ) किसी फिल्म में काम करेंगे, तो कोई भी सिनेमाघरों का रुख नहीं करेगा। उस समय उनकी किस्मत उनके साथ नहीं थी, लेकिन जब किस्मत ने साथ दिया, तो फिर सब कुछ ठीक हो गया।”
‘जंजीर’ ने बदल दी एक्टर की किस्मत
इसके बाद किस्मत बदली और अमिताभ बच्चन के हाथ ‘जंजीर’ लगी, जिसमें सब बदल दिया। इसके बारे में बात करते हुए रजा मुराद ने बताया था कि जब निर्देशक प्रकाश मेहरा ‘जंजीर’ बनाना चाहते थे, तो वे दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, देव आनंद, राजकुमार के पास गए और सभी ने किसी न किसी वजह से ये मूवी करने से मना कर दिया। फिर जया बच्चन (तब जया भादुड़ी) ने निर्देशक से अमिताभ बच्चन को लेने की सिफारिश की।”