Akshay Kumar: अक्षय कुमार की पत्नी और बुक राइटर ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की कुछ तस्वीरें देख एक्ट्रेस अपने पति से काफी नाराज हो गई थीं। दरअसल, अक्षय कुमार एक इवेंट पर पहुंचे थे जहां उन्होंने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसे देख ट्विंकल खन्ना काफी गुस्से में आ गई थीं और अक्षय पर भड़क गई थीं। इतना ही नहीं उन्होंने तो सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा पति अक्षय पर निकाल दिया था।

दरअसल, अक्षय कुमार एक इवेंट पर पहुंचे थे। यह एक वेब सीरीज का लॉन्च था। इस सीरीज से अक्षय कुमार अपना वेब डेब्यू कर रहे हैं। अपने फैन्स के लिए अक्षय कुछ न कुछ रोमांचक करते रहते हैं। यहां भी अक्षय ने अपने फैन्स के बीच कुछ धमाकेदार कर डाला। अक्षय ने खुद पर फायर लगा ली। ऐसे में अक्षय की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं। अक्षय ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था।

इन तस्वीरों को देख कर अक्षय की पत्नी काफी भड़क गई थीं। इसके बाद ट्विंकल ने अक्षय की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा था-ये क तुम घर आओ.. जान ले लूंगी मैं तुम्हारी। हे भगवान मेरी मदद करो, तुमने खुद के साथ ये करने का डिसाइड किया? घर आओ तुम अब मैं तुम्हें मार डालूंगी, अगर तुम इससे बच गए तो।’ ‘

एक्ट्रेस से बुक ऑर्थर बनीं ट्विंकल ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा था। एक तस्वीर ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था – ‘जब आप एक केजरीवाल सपोर्टर हों। लेकिन आपके पास मंकी कैप न हो। पी.एस कसम से मैंने इसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा- क्यूटीपाई, छोटा शैतान’।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)