अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी। ये वो वक्त था जब अक्षय कुमार राजेश खन्ना के ऑफिस में भी काम मांगने जाया करते थे। वहीं उन्हें इस बात का उस वक्त अंदाजा भी नहीं था कि वह एक दिन सुपरस्टार राजेश खन्ना के दामाद बन जाएंगे। जब अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी, उसके बाद राजेश खन्ना ने अक्षय कुमार को उनकी फिल्मों के सलेक्शन को लेकर एक एडवाइज दी थी।
साल 1992 में अक्षय कुमार ने ‘खिलाड़ी’ टाइटल वाली फिल्मों में काम करना शुरू किया था। फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ जैसी कुछ फिल्में थीं जिसमें अक्षय ने एक के बाद एक काम किया। एक इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना ने अक्षय के फिल्म सलेक्शन को लेकर उन्हें एडवाइज दे डाली थी।
साल 2009 में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने दामाद अक्षय के लिए कहा था- ‘मैंने अक्षय को कहा कि वह अच्छी फिल्मों में काम कर रहे हैं, अब मेरी उनको सलाह है कि उन्हें अब डांस पर भी ध्यान देना चाहिए, लोगों को एंटरटेन करना चाहिए। वह अच्छा एक्शन कर सकते हैं। मेरा कहना है कि उन्हें अब ऐसी फिल्मों में काम करना चाहिए जिनका कि कोई परपस हो। और हां ये खिलाड़ी सीरीज में काम करना बंद करें। हालांकि अक्षय काम तो बेहतरीन कर रहे हैं।’
इसी के बाद से अक्षय कुमार ने ससुर राजेश खन्ना की बात मानी और खिलाड़ी सीरीज से दूरियां बनाना शुरू कर दिया। नोटिस किया गया कि काका की इस सलाह के बाद से अक्षय कुमार ने अलग जॉनर की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। बताते चलें, जल्द ही अक्षय कुमार फिल्म ‘अतरंगी रे’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’ और ‘पृथ्वीराज’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में अक्षय ने सुपरहिट फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी काम किया। बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ने धमाकेदार कमाई की है।
जब काका ने की भविष्यवाणी: राजेश खन्ना ने एक बार एक भविष्यवाणी भी की थी जो कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव को लेकर थी। अपनी फैमिली को लेकर काका ने कहा था- ‘मैं अपने परिवार पर बहुत गर्व करता हूं। राजेश खन्ना से डिंपल कपाड़िया तक फिर ट्विंकल से रिंकी इसके बाद अक्षय से लेकर मेरे ग्रैंड सन आरव तक।’ राजेश खन्ना ने नाती आरव भाटिया को लेकर आगे कहा था कि – ‘मैं आज पब्लिक में ये बात कह रहा हूं सुपरस्टार राजेश खन्ना के बाद अगला सुपरस्टार आरव होगा। और मैं ये इसलिए नहीं कह रहा हूं कि वह अक्षय कुमार का बेटा है बल्कि इसलिए कह रहा हूं कि उसमें वो हुनर है, वो डेडिकेशन है। आरव फिल्म इंडस्ट्री का अगला सुपरस्टार बनेगा।’ बता दें, राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल का हाथ अक्षय कुमार के हाथों में साल 2001 में दे दिया था। अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं आरव और नितारा।