Rajesh Khanna Death Anniversary: राजेश खन्ना को इस दुनिया से गए आज 9 साल हो गए हैं लेकिन वो अपने अंदाज़ और दिलकश मुस्कान लिए सभी फैंस के दिलों में आज भी बसे हुए हैं। आज ही के दिन 18 जुलाई 2012 को बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का निधन हो गया था। राजेश खन्ना ने जो स्टारडम देखा वो आज तक किसी और अभिनेता को नसीब नहीं हुआ। हालांकि राजेश खन्ना अपने आखिरी कुछ दिनों में दुनिया से अलग थलग पड़ गए थे। वो किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे और न ही किसी से मिलते थे। उनकी याददाश्त भी काफी कमज़ोर हो गई थी जिस कारण वो लोगों को पहचान नहीं पाते थे। लेकिन एक शख्स जिसे वो नहीं भूले थे वो था उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार का बेटा आरव।
आरव ने अपने नाना जी की याद में एक इमोशनल नोट लिखा था जिसमें उन्होंने बताया था कि नाना जी सबको भूल गए थे लेकिन उन्हें नहीं भूले थे। आरव के उस इमोशनल नोट का ज़िक्र अक्षय कुमार ने किया था। राजेश खन्ना की दूसरी पुन्यतिथि पर मुंबई में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया था। उस मौके पर कई फ़िल्मी हस्तियों समेत अक्षय कुमार, राजेश खन्ना की पत्नी अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया और बेटी ट्विंकल खन्ना मौजूद थे।
अक्षय कुमार ने नाना राजेश खन्ना के लिए आरव का लिखा नोट पढ़ा था जिसमें लिखा था, ‘नाना जी जब बहुत बीमार थे तो वो सबकुछ भूल चुके थे। लेकिन मैं याद था उनको, मुझे ये पता नहीं कि उन्हें क्या हुआ था और अब भी नहीं पता चला मुझे, बस इतना ही पता है कि वो बहुत महान थे और आज मेरे साथ हैं।’
राजेश खन्ना ने भारतीय फिल्म जगत को कई बेहतरीन फ़िल्में दी लेकिन अमिताभ के साथ उनकी फिल्म ‘आनंद’ सबसे बेहतरीन मानी जाती है। राजेश खन्ना ने 70 के दशक में अपने करियर में जबरदस्त उफान देखा था। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी अभिनेता की लगातार 15 फ़िल्में हिट हुई हो।
लेकिन जिस तेजी से उनका करियर पीक पर पहुंचा उसी नाटकीय ढंग से वो असफल भी हुए। उनकी नाकामयाबी के लिए कई कारण बताए जाते हैं। उनके साथ काम कर चुके रजा मुराद ने बीबीसी को बताया था कि राजेश खन्ना शराब में डूब गए और उन्होंने अपनी जिंदगी में अनुशासन का पालन नहीं किया, इसी वजह से उन्हें असफलता का मुंह देखना पड़ा।
अभिनेत्री वहीदा रहमान ने भी राजेश खन्ना की असफलता को लेकर कुछ ऐसा ही कहा था। उन्होंने बताया था कि राजेश खन्ना अपनी पुरानी सफलता में ही डूबे रहे और उन्होंने कुछ नया नहीं किया।