अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘सौगंध’ से की थी। साल 1991 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। हालांकि अपने करियर की पहली फिल्म में काम करने का मौका पाने के लिए अक्षय को खूब पापड़ बेलने पड़े थे। काफी मेहनत और मशक्कतों के बाद ही अक्षय को फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना शुरू हुआ। अपने करियर के शुरुआती दिनों में जब एक्टर के पास कोई काम नहीं था तो वह सोचते रहते थे कि कैसे वह अपना काम बनाएं।
ऐसे में एक दिन उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना के ऑफिस जाने का सोचा। उस वक्त राजेश खन्ना एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे। अक्षय को लगा कि इससे अच्छा मौका और कोई नहीं हो सकता। ऐसे में अक्षय कुमार राजेश खन्ना के ऑफिस उनसे मिलने जा पहुंचे। लेकिन उस दिन राजेश खन्ना ने अक्षय कुमार से मिलने से इनकार कर दिया था। तब अक्षय कुमार बेहद निराश मन से राजेश खन्ना के ऑफिस से वापस लौटे थे।
उस वक्त राजेश खन्ना फिल्म ‘जय शिव शंकर’ बना रहे थे। राजेश खन्ना की फिल्म में डिंपल कपाड़िया और जितेंद्र पहले से कास्ट थे। वहीं राजेश खन्ना को एक नए चेहरे की तलाश थी। जब अक्षय ने ये सुना तो वह मौके पर चौका मारने की कोशिश करने वहां पहुंच गए। अक्षय ने अपना नाम ऑडिशन की लिस्ट में लिखवा लिया।
अक्षय कुमार बाकी नए चेहरों के साथ लाइन में लगे हुए थे और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। अक्षय कुमार को लाइन में लगे 3 से 4 घंटे बीत गए लेकिन अक्षय की बारी ही नहीं आई। इसके बाद राजेश खन्ना के ऑफिस में अक्षय कुमार को कह दिया गया कि आप वापस जाइए राजेश खन्ना अभी आपसे मिलना नहीं चाहते हैं, वह अभी बहुत बिजी हैं। (रिंकी, ट्विंकल-अक्षय संग जन्मदिन मना रहे थे काका, तब गोवा में राजेश खन्ना ने कही थी ये बात)
उस दिन अक्षय कुमार राजेश खन्ना के ऑफिस से खाली हाथ लौटे थे। खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार ने फिर भी उम्मीद नहीं छोड़ी थी ऐसे में वह डिंपल कपाड़िया से मिलकर ही आए। हालांकि जब ऑडिशन का रिजल्ट सामने आया तो अक्षय की जगह फिल्म में चंकी पांडे को रोल मिल गया था।
लेकिन अक्षय ने उस दिन हार नहीं मानी और अपनी कोशिशें और तेज कर दीं। धीरे-धीरे वक्त बदला अक्षय कुमार सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगे। फिर एक दिन आया जब अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना से ही शादी रचाई और उन्हें अपना ससुर बना लिया। 17 जनवरी 2001 को राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल की शादी अक्षय कुमार से करवा दी थी।