बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद भी आलिया भट्ट पर नेपोटिज्म को लेकर कटाक्ष किया जाता है। कड़ी मेहनत और बेहतरीन काम करने के बावजूद उन्हें ‘नेपो किड’ का टैग दिया गया है। करण जौहर ने आलिया को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था और उनके लिए कई बार ऑफर लेकर आए। ऐश्वर्या राय भी इसे लेकर आलिया भट्ट पर कटाक्ष कर चुकी हैं।

आलिया भट्ट बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी हैं। जिन्हें करण जौहर ने लॉन्च किया था। आलिया ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि इसके बाद वह ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘गली बॉय’ और ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ जैसी तमाम फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुकी हैं, लेकिन उन्हें ‘नेपो किड’ ही कहा जाता है।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में आलिया के करियर में करण का महत्वपूर्ण योगदान बताया था। ऐश्वर्या का वह इंटरव्यू इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह बहुत ही सफाई से फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ आलिया की इक्वेशन पर कटाक्ष करती दिख रही हैं।

ऐश्वर्या ने कहा था,”मैंने उनसे (आलिया भट्ट) से भी यह कहा है, ‘यह आपके लिए शानदार है’। करण (जौहर) ने शुरू से ही उसे जिस तरह का समर्थन दिया है और उस तरह से आप काफी कंफर्टेबल रहते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि कुछ कठिन नहीं होने वाला है।

ऐश्वर्या ने ये भी कहा आलिया भट्ट को बहुत ही आसानी से मौके मिल जाते हैं। ऐश्वर्या ने कहा था कि बतौर एक्टर ये बहुत ही अच्छा होता है जब आप जानते हैं कि आपको अच्छे मौके मिलने वाले हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि गोद में मिल रहे ऑफर्स के साथ वह अच्छा काम भी कर रही है।

ऐश्वर्या के आलिया को लेकर इस बयान पर कई लोगों ने उनकी बेबाकी की तारीफ की थी तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया। कई लोगों ने ऐश्वर्या राय को उनके पति अभिषेक बच्चन याद दिला दिए। क्योंकि वह बॉलीवुड के स्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे हैं।