अमिताभ बच्चन और रेखा के लव अफेयर के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं, आज भी दोनों के रिस्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होती हैं। जहां एक तरफ जया और रेखा के बीच अब खास बातचीत नहीं होती, वहीं बच्चन परिवार की बहू यानी ऐश्वर्या राय का रेखा के साथ अलग ही लगाव है। रेखा और ऐश्वर्या एक दूसरे से जब भी एक दूसरे से मिलते हैं तो उनके बीच का बॉन्ड साफ नजर आता है। ऐश्वर्या तो उन्हें मां तक कह चुकी हैं।

रेखा की तरह ऐश्वर्या भी साउथ इंडियन हैं और साउथ में उम्र में खुद बड़ी महिलाओं को मां कहकर बुलाते हैं और ऐश्वर्या भी अपनी संस्कृति का पालन करते हुए ऐसा ही करती हैं। एक बार स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में रेखा ने हजारों लोगों के सामने रेखा को मां कहा था। जिसका वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था।

एक बार स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान ऐश्वर्या राय को उनकी कमबैक फिल्म ‘जज्बा’ के लिए अवॉर्ड दिया गया है। ये पल खास हो गया जब उन्हें रेखा के हाथों अवॉर्ड मिला, जिसे लेते समय ऐश्वर्या ने रेखा को धन्यवाद दिया और कहा, “मां से ये पाकर बहुत अच्छा लगा।” उनकी बात सुनने के बाद रेखा ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मैं इसे कई और सालों तक आपके लिए ये पेश कर पाऊंगी।”

बता दें कि रेखा और ऐश्वर्या का रिश्ता काफी प्यारा है। जब ऐश्वर्या राय ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे किए थे तो रेखा ने उनके लिए इमोशनल लेटर लिखा था। फेमिना 2018 में दिखाया गया था। लेटर में रेखा ने बताया कि ऐश्वर्या ने अपने जीवन में संघर्षों का सामना कितनी बहादुरी से किया और एक सम्मानजनक मुकाम हासिल किया। रेखा ने उस लेटर में खुद को ‘रेखा मां’ कहकर संबोधित किया था।

रेखा कभी ऐश्वर्या की तारीफ करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। 2017 में दोनों ने फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स में भी रेखा ने ऐश्वर्या को अपने हाथों से अवॉर्ड दिया था। तभी उन्होंने ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा था, “ऐश्वर्या की मां जब प्रेग्नेंट थीं, तब वो मेरी तस्वीरें देखती रहती थीं और इसका ये नतीजा है।”