90 के दशक के अंत में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की गिनती बॉलीवुड के चर्चित कपल में की जाती थी। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी की शुरुआत साल 1997 में हुई। उस दौरान सलमान खान इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गए थे तो वहीं ऐश्वर्या राय करियर में काफी स्ट्रगल कर रही थीं। ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान ही सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार परवान चढ़ा था।

हालांकि, ऐसा दावा किया जाता है कि सलमान खान के ज़रुरत से ज्यादा पजेसिव बर्ताब के चलते उनका और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया था। सलमान और ऐश्वर्या के ब्रेकअप के बाद जहां दोनों के फैंस काफी निराश हुए. वहीं, ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय ने चुप्पी तोड़कर अपने इस रिश्ते पर जमकर भड़ास निकाली थी। ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाते हुए कहा था सलमान उनसे झगड़ते थे और उनके साथ मारपीट करते थे और वह अगले दिन ऐसे सेट पर आ जाते थे, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

यहां तक कि कई बार सलमान खान ऐश्वर्या राय की फिल्म के सेट पर आकर तमाशा भी करते थे। इतना ही नहीं इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर यह भी आरोप लगाया था कि साल 2001 में सलमान ने आधी रात को शराब के नशे में ऐश्वर्या के घर के बाहर हंगामा किया था, साथ ही दरवाजा ना खोलने पर एक्ट्रेस को सुसाइड करने की भी धमकी दी थी। इस घटना के बाद एक्ट्रेस के पिता ने पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। वहीं अब ऐश्वर्या राय का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें वह सलमान खान के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में बात ना करने की वजह बताती नजर आ रही हैं।

मैंने अपनी मुसीबतों से पीछा छुड़ा लिया है- ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या सलमान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात कर रही हैं। वीडियो में सिमी ऐश्वर्या से सलमान खान से उनके ब्रेकअप की वजह पूछती नजर आ रही हैं। इस पर एक्ट्रेस जवाब देती हैं कि ‘मेरा मनना है ये कि ये मामला अब खत्म हो चुका है। मैं इस बारे में बात करना तो दूर, सोचना भी नहीं चाहती और पब्लिक प्लेटफार्म पर तो बिल्कुल भी नहीं। ये चीज मेरे अतीत में है और वहीं रहनी चाहिए। इसे आज में लेकर मत आईए। मैंने अपनी मुसीबतों से पीछा छुड़ा लिया है। अब मैं इस बारे में सोचना भी नहीं चाहती। मैं अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ चीजों के बारे में बातें करना इसलिए पसंद नहीं करती क्योंकि मैं अकेले नहीं रहती हूं। मेरे साथ मेरा परिवार है। जो ये ये चीजें सुन रहे हैं।’

सलमान से ब्रेकअप पर इस वजह से नहीं करती हैं बात

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मैं जिनके बारे में बात कर रही हूं उनका भी परिवार है। उनके भी चाहने वाले हैं। मैं किसी के बारे में पब्लिक प्लेटफार्म पर ऐसी बात नहीं कर सकती। बस यही वजह है कि अपने पास्ट से जुड़ी कोई भी बात शेयर नहीं करना चाहती। मैं अब भी ये नहीं भूली हूं कि मैं भी सिर्फ एक नॉर्मल लड़की हूं। और जिन लोगों की बात कर रही हूं वह भी नॉर्मल इंसान हैं।’