अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। भले ही अभिषेक को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनका करियर बुरे दौर से गुजर रहा था। उस वक्त उन्होंने शोबिज छोड़ने तक का मन बना लिया था। उस वक्त जिन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका वो थे उनके पिता अमिताभ बच्चन। उन्हें हमेशा से लगता था कि अभिषेक के अंदर एक अच्छा अभिनेता छिपा है, जिसे बस बाहर आने की जरूरत है।
हाल ही में गलाट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के उस दौर के बारे में बात की, जब वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे। अभिषेक ने कहा, “मेरी कई फिल्में नहीं चल रही थीं, चाहे मैंने किसी के भी साथ काम किया हो, क्रिटिक मेरी परफॉर्मेंस की आलोचना कर रहे थे।” अभिषेक ने कहा कि उन्होंने उस समय के कुछ सबसे बड़े निर्देशकों के साथ काम किया, “इस उम्मीद से कि वे मुझे चीजें सिखाएंगे और उन चीजों को सुधारेंगे जिन्हें मैं करने में कामयाब नहीं हुआ और कुछ भी नहीं हो रहा था।”
उन्होंने आगे कहा, “आखिरकार एक कमजोर पल में, जिसके बारे में सोचना मेरे लिए अब शर्मनाक है, मैं अपने पिता के पास गया और मैंने कहा, ‘मुझे बात करनी चाहिए, मुझे लगता है कि मैंने गलती कर दी। मुझे नहीं लगता कि मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि चाहे मैं कुछ भी करूं, यह काम नहीं करने वाला। मैंने सब कुछ करने की कोशिश की है। मैंने सभी जॉनर ट्राई किए हैं। मैंने हर तरह का सिनेमा ट्राई किया। मैंने हर तरह के फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने की कोशिश की और मैं कुछ भी नहीं कर पा रहा हूं। शायद अब समय आ गया है कि मैं खुद के सच्चा रहूं और कहूं कि तुम इसके लिए नहीं बने हो, तुम इतने अच्छे नहीं हो, कुछ और ढूंढो।’ और मैंने जाकर उनसे इस बारे में बात की और उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया।”
अमिताभ बच्चन ने कही थी ये बात
उस वक्त अमिताभ बच्चन की बात ने अभिषेक को हिम्मत दी थी। अभिषेक ने बताया कि उनके पिता ने कहा था, “मैं एक सीनियर की तरह तुमसे बात कर रहा हूं, पिता की तरह नहीं।” अमिताभ ने बेटे को बताया था कि उन्हें सुधार की जरूरत है और हर फिल्म के साथ उनमें वो सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा था, “आपके अंदर एक अच्छा अभिनेता छिपा हुआ है। आप कितने अच्छे बनते हैं और कितनी मेहनत करना चाहते हैं, यह आप पर निर्भर करता है।”
अभिषेक ने कहा इसके बाद वो बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम करने लगे। “मुझे इसकी परवाह नहीं थी कि यह कैसा रोल था, सपोर्टिंग था, सेकेंडरी था… मैंने सब कुछ किया, जब तक कि मुझे खुद में आत्मविश्वास नहीं मिला। जब तक मैं बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और लोगों ने फिर से एक लीडिंग मैन के रूप में मुझ पर भरोसा करना शुरू नहीं कर दिया।”
अभिषेक की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ 22 नवंबर को रिलीज हुई। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने पहले चार दिनों में 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की। अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी और 2004 में ‘धूम’ के साथ उन्हें बॉक्स ऑफिस पर पहली सफलता मिली थी। इन पांच सालों में उन्होंने 13 फिल्मों में काम किया है। अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ का रिव्यू यहां पढ़ें…