म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में काम न मिलने को लेकर सांप्रदायिक एंगल और बदलते पावर डायनेमिक को जिम्मेदार ठहराया। उनके इस बयान के बाद हर जगह बवाल मच गया। बी-टाउन के गलियारों से जावेद अख्तर, शान, कंगना रनौत समेत कई सितारों ने इस पर रिएक्ट किया।
बता दें कि सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने सालों पहले एआर रहमान पर कई आरोप लगाए थे। अभिजीत भट्टाचार्य ने दावा किया था कि रहमान की वजह से कई म्यूजिशियन घर पर खाली बैठे हैं। उन लोगों के पास कोई काम नहीं बचा है। सिर्फ इतना ही नहीं, कंपोजर की वजह से दूसरे कई लोगों को सक्सेस मिली होगी, लेकिन म्यूजिशियन को नहीं।
अभिजीत भट्टाचार्य ने लगाए आरोप
कुछ महीनों पहले एएनआई के पॉडकास्ट से बात करते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा था, “फिल्मों में जो म्यूजिशियन बजाते थे, आज वो खाली बैठे हैं। ज्यादातर के पास जॉब नहीं है और ये मिस्टर रहमान की वजह से है। उन्होंने बताया सबको कि कोई जरूरत नहीं है म्यूजिशियन की और सबको सब कुछ इधर मिलेगा लैपटॉप में… सबकुछ। सक्सेस बाकी लोगों को मिला है।
उनकी वजह से सबको सक्सेस मिल गया है, लेकिन बेचारे म्यूजिशियन लोग घर पर बैठे हैं। एक साथ 100-100, 50-50 वायलिन पर बैठते थे, बजा रहे हैं। मैंने देखा था कि ‘सुनो ना सुनो ना’ में भी वायलिन बज रहा है। अब नहीं है ऐसा।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “रहमान साहब ने बोल दिया कि भाई, जितना कमाएंगे सिर्फ मैं कमाऊंगा, म्यूजिशियन की जरूरत नहीं है। आपको चेलो चाहिए, आपको कोरस चाहिए, आपको वायलिन चाहिए, फ्लूट चाहिए… कभी किसी एक फ्लूट वाले को बुला लेंगे। एक रिदम वाले को बुलाकर उसमें एड कर देंगे। म्यूजिशियन को घर पर बिठाया हुआ है प्रोग्रामिंग। वो भी ऐसा ही था, तो आप लोगों को क्या सुना रहे हो? आप जब सुना रहे थे, तब नयापन था। अब बच्चा-बच्चा इसी पर निकालता है वो।”
यह भी पढ़ें: ‘लंबे समय से साजिश चल रही है’, अफेयर की खबरों पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फिर थोड़ा सा अलगाव…
