सलमान खान के ‘जीजा जी’ और अंतिम फिल्म स्टार आयुष शर्मा ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है। हाल ही में आयुष शर्मा ने रिवील किया कि एक वक्त था जब वह एक बैकग्रांउड डांसर के तौर पर एक पॉपुलर सॉन्ग पर नाचे थे। ये गाना कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ का गाना ‘दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड’ था। इस गाने में रणबीर-दीपिका के पीछे आयुष शर्मा ने बैकग्राउंड डांसर बन कर डांस किया था।
आयुष ने बताया- ‘मुझे पता चला कि फिल्म ये जवानी है दिवानी फिल्म की शूटिंग महबूब स्टूडियो में चल रही है। तो मैंने अपने एक दोस्त को कॉल किया और उससे कहा कि कोई काम दिलवा दे। चाहे तो बैकग्राउंड में ही सही। मैंने उससे कहा कि इससे मैं सीख जाऊंगा कि शूटिंग कैसे होती है। क्योंकि मैं बैकग्राउंड में काम कर रहा होऊंगा। तो मैं ये जवानी फिल्म की शूटिंग सेट पर जा पहुंचा। दिल्ली वाली गाने की शूटिंग चल रही थी। मैंने देखा कि कैसे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण शूटिंग कर रहे हैं। कैसे शूटिंग हो रही है। ये पहली बार था जब मैं महबूब स्टूडियो गया था। ऐसे में मैं इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड था।’
हिमाचल के मंडी में पैदा हुए आयुष शर्मा ने साल 2018 में फिल्म लवयात्री से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में एक्टर के अपोजिट वरीना हुसैन थीं। आयुष ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी की है।
हाल ही में सलमान खान और आयुष ने पहली बार स्क्रीन पर साथ अपीयरेंस दी है। फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा और सलमान खान ने धमाकेदार काम किया है। फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां सलमान की बॉडी देख कर फैंस फिदा हैं। वहीं आयुष शर्मा भी कम नहीं लग रहे। सलमान को स्क्रीन पर पूरी टक्कर दे रहे हैं।
सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह आयुष को सपोर्ट करते हैं क्योंकि वह बहुत मेहनती हैं। उन्होंने अपने करियर के दौर में काफी मेहनत की। वहीं इस फिल्म में भी उनका परफॉर्मेंस देखकर मैं बहुत खुश हूं। सलमान ने ये भी कहा कि आयुष ने फिल्म में काबिल-ए-तारीफ काम किया है। 26 नवंबर को रिलीज हुई अंतिम ने बॉक्स ऑफिस पर 30.60 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता ने इस फिल्म को 1.5 रेटिंग्स के साथ नवाजा है।
