बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। आमिर खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
बता दें फिल्म में आमिर खान के अलावा लीड रोल में करीना कपूर खान भी है। आमिर खान फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों आमिर का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि एक लड़की से रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था।
प्यार में मिला इनकार: दरअसल आमिर खान का सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह एक लड़की से बहुत प्यार करते थे लेकिन उस लड़की ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था और इस वजह से दुखी होकर उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपना सिर मुंडवाया तो लोगों को लगा कि यह किसी फिल्म के रोल के लिए किया गया है। जबकि बात कुछ और थी। बाद में आमिर खान ने अपनी इस हरकत को बचकाना बताया था।
1984 में इस फिल्म से किया था डेब्यू: बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म होली से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में आमिर खान का हेयर स्टाइल काफी अजीब सा था। बहुत से लोगों ने माना कि फिल्म के लिए उन्होंने ये हेयर स्टाइल लिया था। वहीं, उन्होंने बतौर बाल कलाकार फिल्म यादों की बरात और मदहोश में काम किया था।
खून से लिखा लव लेटर: बता दें आमिर खान बहुत इंटेंस लवर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी रीना दत्त को प्रपोज करने के लिए खून से लव लेटर लिखा था। जिसके बाद रीना गुस्सा हो गईं थीं।