बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का कहना है कि उनके करियर में एक ऐसा दौर आया था जब उन्हें छला हुआ महसूस होता था। उनके सीधे सरल जवाबों को लोग हेडलाइन बना दिया करते थे। बता दें कि जाह्नवी को लंबे समय तक नेपोटिज्म और उनकी मां श्रीदेवी को लेकर सवालों के जवाब देने पड़े हैं। उनकी करियर की शुरुआत में उन्हें इस तरह के सवाल किए जाते थे। इस बारे में एक्ट्रेस ने हाल ही में बात की है।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में जाह्नवी कपूर ने कहा कि अब वो लोगों से निराश नहीं होतीं, क्योंकि वो समझती हैं कि हर कोई अपना काम कर रहा है। जाह्नवी कहती हैं कि वो एक सच्चे व्यक्ति के रूप में सामने आना चाहती हैं। यह जानते हुए कि वह जो कुछ भी कहती या करती है, उसे लेकर उनकी जमकर आलोचना होने वाली है।

जब उनसे पूछा गया कि उनके बारे में जब कोई सनसनीखेज हेडलाइन बनती है तो वो कैसे निपटती हैं। इसपर जाह्नवी ने कहा कि ये हमेशा चलता रहता है, इसमें कुछ नया नहीं है। उन्हें लेकर कोई न कोई हेडलाइन बनती रहती है। एक्ट्रेस ने कहा,”मैं इस बात से हैरान हूं कि कैसे एक सच्ची बातचीत का लोग मुद्दा बना देते हैं। लेकिन अब मैं लोगों से निराश होना छोड़ दिया है। एक ऐसा फेज था जहां मैं एक सामान्य बातचीत करने के बाद ठगा हुआ महसूस करती थी।

हालांकि, हर कोई अपना काम करने की कोशिश कर रहा है और दुर्भाग्य से लोगों को इस पेशे में बहुत लंबे समय तक नकारात्मक होने और नकारात्मक सुर्खियों में रखने के लिए अवॉर्ड दिया जाता है। इसलिए उन्हें लगता है कि यही बिकता है। बस यही वो दुनिया है जिसमें हम अभी हैं।”

जाह्नवी कपूर ने आगे कहा कि आप कुछ भी कर लो, लोग आपकी आलोचना करेंगे ही। मुझे लगता है कि इसमें ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैं कंट्रोल कर सकती हूं। मैं अपनी तरफ से स्पष्ट रहने की कोशिश करती हूं। ताकि अगर किसी भी तरह से मेरी आलोचना हो भी तो सच बोलने को लेकर ही हो।

बता दें कि जाह्नवी हमेशा अपनी मीडिया इमेज से हटकर ही काम करती है। हाल ही में उन्होंने ‘गुड लक जेरी’ अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में और भी जगह बना ली है। इसके अलावा जाह्नवी की फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है। इसके बाद वो जल्द ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ का प्रमोशन करने वाली हैं। इस फिल्म में वो राजकुमार के साथ हैं। इसके अलावा वो वरुण धवन के साथ ‘बवाल’ में भी नजर आएंगी।”