बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन की गिनती उन एक्ट्रेस में की जाती है, जो हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आती हैं। हालांकि कई बार अपने बयानों के कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। इन दिनों वह अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो ‘व्हॉट द हेल नव्या’ के दूसरे सीजन में नजर आ रही हैं।

जहां बीते दिनों उन्होंने कहा था कि वो महिलाएं और लड़कियां बेवकूफ हैं, जो डेट पर जाती हैं और फिर बिल स्प्लिट करती हैं। वहीं अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह ट्रोल्स पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा नव्या अपनी नानी जया और मां श्वेता बच्चन के साथ महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर बात करती हुई नजर आ रही हैं।

शो का नया प्रोमो आया सामने  

‘व्हॉट द हेल नव्या 2’ का एक नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में नव्या कहती हैं कि एक शब्द है schadenfreude जिसका मतलब होता है कि जब दूसरों के साथ बुरा हो तो आप इससे खुश होते हैं। इस पर जया बच्चन कहती हैं कि एक एटिट्यूड बन गया है कि थैंक्स गॉड हमारे साथ ऐसा नहीं हो रहा है। इसके बाद नव्या सोशल मीडिया पर सेलेब्स की ट्रोलिंग पर बात करती नजर आईं। वह कहती हैं कि “सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिख देते हैं और सबसे ज्यादा व्यूज और कमेंट उसी पोस्ट पर आती है, जो नेगेटिव होती है।”

हिम्मत होगी बोलने की

नव्या की बात कर जया बच्चन ने कहा कि “अगर आप कमेंट करना चाहते हैं तो पॉजिटिव कमेंट करिए ना। लेकिन नहीं, बस अपना फैसला सुना दिया आपने।’ यह सुनकर नव्या कहती हैं कि अगर उनको आपके सामने बैठा दिया जाए तो वो नहीं बोल पाएंगे ना। इस पर जया बच्चन कहती हैं कि  हिम्मत होगी बोलने की? नव्या भी हंसती हैं और फिर बोलती हैं कि हां आपके सामने तो बिल्कुल नहीं होगी।”

जया बच्चन ने ट्रोल्स की लगाई क्लास

फिर जया बच्चन ट्रोल्स को लताड़ लगाते हुए कहती हैं कि “अगर दम है तो असली चीजों पर बोलकर दिखाइए, अपनी शक्ल दिखाइए। जया बच्चन आगे मीम्स पर बात करते हुए कहा कि ट्रोल्स मीम्स के जरिए बुरी तरह मजाक उड़ाते हैं।”