Govinda-Sunita Divorce Rumors: 90s के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही हैं, हालांकि एक्टर या उनकी पत्नी का कोई भी स्टेटमेंट अभी तक सामने नहीं आया है मगर कहा जा रहा है कि दोनों ग्रे डिवोर्स ले रहे हैं। क्या होता है ग्रे डिवोर्स का मतलब और क्या है गोविंदा और सुनीता के अलग होने की अफवाहों का सच आइए जानते हैं।
गोविंदा और सुनीता आहूजा के अलग होने की खबरें
गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी, दोनों ये बात मान चुके हैं कि उनकी शादी कई बार टूटते-टूटते बची है। एक बार तो गोविंदा और नीलम के अफेयर की वजह से ये शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई थी और एक बार फिर से खबरें आ रही हैं कि शादी के तकरीबन 38 साल बाद गोविंदा और सुनीता अलग होंगे।
क्या होता है ग्रे डिवोर्स?
ग्रे डिवोर्स तब होता है जब तलाक लेने वाले कपल की उम्र 50 के पार हो और दोनों की शादी को लंबा समय हो गया हो। ग्रे का मतलब यहां सफेद हुए बालों से होता है यानी कि आप तब तलाक लें जब आपके बाल सफेद हो गए हों और आप एक उम्र साथ गुजार चुके हों। गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल होने वाले हैं ऐसे में गोविंदा और सुनीता के बीच तलाक अगर होता है तो ये ग्रे डिवोर्स कहलाएगा।
अलग-अलग रहते हैं गोविंदा और सुनीता आहूजा
हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान सुनीता आहूजा ने खुलासा किया था कि वो और गोविंदा साथ नहीं रहते हैं। सुनीता ने बताया कि गोविंदा को देर रात तक जागने की आदत है और वो जल्दी सोना पसंद करती हैं। इसलिए गोविंदा अपने बंगले में रहते हैं जबकि सुनीता बच्चों के साथ बंगले के सामने स्थित एक फ्लैट में रहती हैं।
30 साल की मराठी एक्ट्रेस संग गोविंदा के अफेयर की खबरें
रेडिट के एक पोस्ट में दावा किया गया है कि गोविंदा का एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर है इस वजह से दोनों की शादी तलाक तक पहुंच गई है।
गोविंदा और सुनीता के बच्चे
गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी, बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है वहीं बेटी का नाम टीना आहूजा है।
