अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल और अर्जुन रामपाल अभिनीत मूवी आंखें का दूसरा पार्ट आंखें 2 जल्द ही आना वाला है। दूसरे पार्ट में अमिताभ बच्चन और अर्जुन रामपाल तो रहेंगे, लेकिन परेश रावल और अक्षय कुमार की जगह आपको दो नए चेहरे देखने को मिलेंगे। अब वे दो चेहर अनिल कपूर और अरशद वारसी होंगे।
आपको बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार ने जॉली एलएलबी 2 में अरशद वारसी की जगह ले ली थी। जॉली एलएलबी 2 में लीड एक्टर के तौर पर अक्षय कुमार के नाम की घोषणा के बाद अरशद ने कहा था, ‘मैं जॉली एलएलबी 2 करना चाहता था, लेकिन फॉक्स स्टार स्टूडियोज को एक बड़े स्टार की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने अक्षय कुमार को चुना। यह उन्हें मार्केटिंग में आसानी होगी और फिल्म को हिट बनाने में भी मदद मिलेगी। मेरे साथ आपको(फिल्ममेकर्स) एक अच्छी मूवी बनानी होती, यह एक समस्या है। आप मेरे साथ तभी पैसे बना पाते, जब आप एक अच्छी मूवी बनाते।’
आखें 2 लॉन्च के वक्त जब उन्हें अक्षय कुमार को बदलने के बारे में सवाल पूछा गया तो अरशद वारसी ने कहा, ‘बहुत पुरानी प्लानिंग है। हमने बचपन में सोचा था क्या करेंगे। यह एक सौभाग्य है। यह कई बार होता है। अभी इसमें कोई कुछ नहीं है। होता है ऐसा। कभी कोई यह रोल कर लेता है।’ साथ ही अरशद ने खुशी जाहिर की कि उन्हें उनके बचपन के हीरो अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
अरशद ने कहा, ‘मैं बचपन से उनसे प्यार करता हूं। वे मेरे हीरो हैं और हमेशा रहेंगे। मैं अन्य सभी एक्टरों की इज्जत करता हूं लेकिन जब आप किसी से प्यार करते हैं तो वह सब कुछ होता है। यह मेरी किस्मत थी मेरी डेब्यू फिल्म को उन्होंने ही प्रोड्यूस किया था। हमने एक फिल्म साथ में की थी लेकिन यह दुर्भाग्य था कि फिल्म के साथ क्या हो गया। यह दूसरी फिल्म है जिसमें मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है। मुझे इस इंडस्ट्री में 20 साल हो गए। मैं यहां बहुत खुश हूं। मेरा मानना है कि कोई भी अभिनेता तब तक पूर्ण नहीं है, जब तक वह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर ना कर लें।’