भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि साल 2011 में भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश था और साल 2021 में वो 164वें नंबर पर आ गया है। अब भारत 193 देशों में 164वां सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बन गया है। इनके अलावा फिल्म एक्टर कमाल आर.खान और फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी ये ट्वीट शेयर करते हुए पीएम मोजी पर तंज कसा है।
केआरके ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,”मोदी जी को सलाम। वो एक अद्धभुत काम कर रहे हैं। लव यू सर!” इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने केआरके के मजे लिए हैं। डीजी नाम के यूजर ने लिखा,”कैसा गंवार आदमी है ये।”
अजय प्रसाद ने लिखा,”ये पढ़ता भी नहीं है बस कुछ कांग्रेस सपोर्टर की बातों को पेस्ट कर देता है।”अजय पिलगोंकर ने लिखा,”अरे केआरके! क्या इसलिए तीन बार इकोनॉमिक्स में फेल हुए आप! जब ये 2011 में तीसरा सबसे बड़ा था, ये 175 वां सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश था, अब ये 164 वां सबसे तेजी से बढ़ रहा है तो ये दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है! समझ गए?”
डेविल नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”ओ भाई तुम भी इन्हीं लोगों के जैसे ही हो। जहां मौका मिला नहीं कि बेवकूफ बनाने लगे। अभी भी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में पांचवे स्थान पर है। आगे जनता बेवकूफ होगी तो तुम्हारी बात मान लेगी।”
विनोद कापड़ी ने पीएम मोदी की इस पोस्ट को शेयर करपीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा,”धन्यवाद मोदी जी।’जिसपर कई यूजर्स ने उनकी खिंचाई की है। विनीत गंभीर ने लिखा,”काश तुम थोड़ा पढ़ लिए होते, व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट। फैक्ट चेक कर के ट्वीट किया करो, फालतू कुछ भी मत लिखा करो।”
इंडिया देशभक्त नाम के हैंडल से लिखा गया,”अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो तथ्यों को रखना भी हमारा कर्तव्य है, अब आपकी बारी असली डेटा दिखाएं कि भारत किस नंबर पर है।”कुलदीप शर्मा ने लिखा,’कापड़ी साहब गलत खबरें न फैलाएं। आप गलत हैं इस बार भी खुद को बहुत बुरी तरह से एक्सपोज कर रहे हैं।”