West Bengal Election Results 2021: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी एक बार फिर भारी बहुमत से तीसरी बार मुख्यमंत्री बन सकती हैं।राज्य में मतों की गिनती जारी है जिसमें ममता बनर्जी की TMC को 200 सीटों पर बढ़त मिली हुई है वहीं भाजपा जो पहले करीब 100 सीटों पर आगे चल रही थी, अब 88 सीटों की बढ़त पर खिसक गई है। ममता बनर्जी को जीत की बधाई मिलनी भी शुरू हो गई है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है वहीं पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि हम पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं और हमने इसे सार्वजनिक तौर भी कहा था। वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की बढ़त पर अपनी खुशी जताई है।
पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ट्वीट कर कहा, ‘अविश्वसनीय..भारत अभी जिंदा है… बधाई बंगाल।’ उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और टीएमसी की बढ़त पर खुशी जता रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स उनसे असहमति भी जता रहे हैं।
रिद्धि जैन नाम से एक यूजर ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पुण्य प्रसून बाजपेयी को जवाब दिया, ‘दाढ़ी से टैगोर का किरदार असफल हुआ तो क्या हुआ, अभी पंजाब में कोई महान सिख महात्मा का किरदार भी निभाया जा सकता है।’ रवि शर्मा नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ होने पर आपको ऐसे नहीं बोलना चाहिए।’
अविश्वसनीय……..भारत अभी ज़िन्दा है ।
…….बधाई बंगाल— punya prasun bajpai (@ppbajpai) May 2, 2021
गुरमेल सिंह ने पत्रकार को जवाब दिया, ‘बंगाल के चुनाव से ये तो साबित हो गया कि अगर सारी विपक्षी पार्टियां एक होकर चुनाव लड़े तो BJP को करारी हार दे सकती हैं। अभी ये समय है कि सभी एक होकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करें।’
वहीं शत्रुघ्न नाम के यूजर ने बाजपेयी से सवाल पूछा, ‘बंगाल के जीत या हार से..भारत अभी जिंदा है क्या मतलब है?’ जतिन निगम नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘ममता की जीत तो सभी को दिखाई दे रही है लेकिन जो बीजेपी 3 से 80 प्लस सीटों पर आगे बढ़ी है उसका भी विश्लेषण कर लो। 21 के बाद 26 आएगा, ये हमें नहीं भूलना है क्योंकि ये वही भारतीय जनता पार्टी है जो 2 से 303 सीट तक पहुंची है। आज नहीं तो कल बंगाल बीजेपी का जरूर होगा।’
आपको बता दें कि जहां बंगाल में TMC की जीत निश्चित लग रही है वहीं असम में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। केरल में लेफ्ट पार्टी आगे चल रही है और तमिलनाडु में DMK जीत की तरफ बढ़ रही है।