पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बीच कोयला तस्करी से जुड़ा एक ऑडियो टेप सामने आया है जिसे लेकर राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है। इस ऑडियो टेप को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह टेप कोल तस्करी के आरोपी अनूप मांझी के करीबी गणेश बगड़िया और एक सरकारी अधिकारी के बीच बातचीत का है। ऑडियो टेप में दोनों लोग ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी तक हर महीने 35 करोड़ रुपए पहुंचाने का दावा कर रहे हैं।
हालांकि अभी इस ऑडियो टेप की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन विपक्षी भाजपा इस मामले को खूब उछाल रही है। इसी के साथ ही खबरें हैं कि कई और ऑडियो टेप सामने आए हैं, जिसमें कट मनी का जिक्र है। बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने इस मामले को लेकर ममता बनर्जी पर जुबानी हमले किए हैं।
रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘पूछता है भारत’ पर बोलते हुए रवि किशन ने कहा है कि ममता बनर्जी खुद का एक अलग देश चला रहीं हैं और उन्होंने पश्चिम बंगाल को पूरे देश से काटकर अलग- थलग रखा है। शो के एंकर ऐश्वर्य कपूर ने रवि किशन ने कहा कि एक ऑडियो टेप में यह कहा जा रहा है कि बंगाल में अगर फिल्म बनानी है तो प्रोड्यूसर्स को कट मनी देना होता है।
रवि किशन ने जवाब में कहा, ‘मेरा बंगाल से बहुत पुराना नाता है। मैंने पहली भोजपुरी फिल्म भी यही की थी। मैं 40 दिन कोलकाता में रहा था। सैयां हमार फिल्म की शूटिंग थी, वहीं से मैं सुपरस्टार बना। मुझे उस वक्त पता चला कि गांव में अगर बच्चा पैदा होता है तो वहां कट मनी लेते हैं। बच्चा बड़ा होकर जब मर जाता है तो उसके डेथ सर्टिफिकेट का भी कट मनी होता है।’
रवि किशन ने आगे कहा, ‘एडमिशन से लेकर हर चीज में यहां पर भ्रष्टाचार, कट मनी, गुंडागर्दी, बम बनाना, दादागिरी चलता है। दीदी ने अपना एक अलग देश बनाया है, ये कोई राज्य नहीं है। देश है रोहिंग्या वाला, घुसपैठियों वाला, दादागिरी वाला, टीएमसी के गुंडों द्वारा हमारी सभाओं को कैंसल करना, पथराव करना, बम फेंकना, हत्याएं करना। उन्होंने पश्चिम बंगाल को देश से काटकर रखा था।’
रवि किशन ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि बंगाल के लोगों को वो साफ पानी मुहैया नहीं करवा रहीं और लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘लोग यहां कुंठित हैं, लोगों में आक्रोश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज उनको मिल गई। अब डबल इंजन की सरकार नहीं चलेगी। आप लिखित ले लीजिए, बीजेपी एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। 2 मई, दीदी गई।