Voot Select की वेब सीरीज, ‘Candy’ में रिचा चड्ढा के साथ रोनित रॉय के काम की भी खूब सराहना की जा रही है। टीवी का सबसे लोकप्रिय चेहरा रोनित रॉय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से की थी। साल 1992 में रिलीज हुई ये फ़िल्म सफल रही थी और रोनित रॉय छा गए। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही उन्हें काम मिलना बंद हो गया जिसके बाद वो अमिताभ बच्चन, आमिर खान, प्रीति जिंटा जैसे एक्टर्स के बॉडीगार्ड बने।
रोनित रॉय ने कुछ समय पहले बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पास काम नहीं था, पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने ट्रेनिंग ली और स्टार्स को सुरक्षा देने का काम शुरू किया।
उन्होंने बताया, ‘मैंने प्रीति जिंटा, आमिर खान को बॉडीगार्ड किया। इसमें बुरा क्या लगना है? ये सबसे बड़ी बात है। हमारे गीता के लिखा है, वेदों में लिखा है कि विषयों को विष की तरह त्याग दो। आत्मसम्मान अलग बात है, अहंकार अलग। कोई काम छोटा नहीं होता।’
उन्होंने आगे बताया, ‘मेरे पास पैसे नहीं थे, मेरे पास काम नहीं था। एक इजरायल से टीम आई थी, उनसे मैंने वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग ली और बिजनेस शुरू किया। 10 साल मैंने अकेले पूरी फिल्म इंडस्ट्री को संभाला है और मैं फील्ड पर रहा हूं। चाहे वो बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) हों या आमिर हो या ऋतिक हो या प्रीति हो। उनके साथ खड़े रहना और उनकी सुरक्षा करना मेरे लिए गर्व की बात थी।’
रोनित रॉय ने बताया कि जब वो मुंबई आए तब उनके पास केवल 6 रुपए 20 पैसे थे। उन्होंने बताया, ‘जब मैं मुंबई आया तो मेरी जेब में 6 रुपए 20 पैसे थे। ट्रेन से उतरते ही वो पैसे खर्च हो गए। मैंने ब्रेकफास्ट किया और पैसा खत्म हो गया।’
बता दें, ‘कैंडी’ एक मर्डर मिस्ट्री है जो पहाड़ी लोकेशन में शूट की गई है। इस सीरीज में काम करके को लेकर रोनित रॉय ने एक बयान जारी कर बताया कि इस सीरीज में काम करके वो खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा पहली बार है जब वो इतना दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं।