ओटीटी के इस दौर में लोगों को आराम से घर पर ही मनोरंजन की सुविधा मिल चुकी है। कोरोना महामारी आने के बाद से लोगों ने सिनेमाघरों का रुख करना कम कर दिया है। हो भी क्यों ना? जब घर बैठे ही लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर आप सारी नई फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। इस साल हर महीने कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज आई हैं, जो बॉक्सऑफिस पर भी धमाल मचा रही हैं।

जून के तीन हफ्ते बीत चुके हैं और ओटीटी पर भूल भुलैया-2 जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्में और कई वेब सीरीज आईं। जून के आखिरी हफ्ते भी ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। जिनमें ढेर सारा थ्रिल, रोमांस और एक्शन देखने को मिलेगा।

अवरोध सीजन-2: ‘अवरोध’ का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसका अगला सीजन 24 जून को सोनी लिव (Sony liv) पर रिलीज हो रहा है। ये वेब सीरीज साल 2016 में हुए उरी के आतंकी हमले पर आधारित है। इसमें अमित साध, दर्शन कुमार, मधुरिमा तुली, नीरज काबी, अनंत नारायण महादेवन है।

मनी हाइस्ट-कोरिया: मनी हाइस्ट नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज है, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई है। इसमें इमोशन, लव, रिवेंज, हेट और गाली-गलौज दिखाई गई है। इसी के साथ इसमें एक्शन के साथ खून खराबा दिखाया गया है। ये 24 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है।

द मैन फ्रॉम टोरंटो: ये वेब सीरीज हॉलीवुड ड्रामा है, जो 24 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix)पर रिलीज होने वाला है। द मैन फ्रॉम टोरंटो में केविन हार्ट और वुडी हैरेलसन को मुख्य किरदार में दिखाया गया है।

लव एंड जिलेटा: लव एंड जिलेटा एक रोम कॉम है, जिसमें एक बेटी अपनी मां के आखिरी सपने को पूरा करना चाहती है। वो इसके लिए रोम में पढ़ाई के लिए जाती है, जहां उसकी मुलाकात एक लड़के से होती है और उसकी लाइफ बदल जाती है। ये फिल्म 22 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix)पर रिलीज होगी।

मैन वर्सेस बी: ये कहानी जरा हटके है, इसमें आदमी की लड़ाई आदमी से नहीं, बल्कि मधुमक्खी से दिखाई गई है। ये फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix)पर रिलीज होगी।

फॉरेंसिक: 24 जून को विक्रांत मैसी और राधिका आपटे की फिल्म ‘फॉरेंसिक’ रिलीज होने वाली है। फिल्म में विक्रांत को फॉरेंसिक एक्सपर्ट दिखाया गया है और राधिका इंस्पेक्टर के रोल में दिखेंगी। ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दिखाई जाएगी।