बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बड़ी ही बेबाकी से देश और दुनिया के मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर भी चर्चा में हैं।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म का गाना भी रिलीज हुआ है। वहीं इसी बीच खबर आई है कि कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट में बदलाव किए गए हैं। इस बात की जानकारी कंगना रनौत ने खुद पोस्ट शेयर करते हुए दी है।

कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज डेट टली

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पहले इसी साल नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म का कंगना के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब इमरजेंसी इस साल रिलीज नहीं होगी। कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “प्यारे दोस्तों, मुझे एक जरूरी अपडेट आपके साथ शेयर करनी है, ये फिल्म मेरे पूरे जीवन की लर्निंग और अर्निंग है… फिल्म इमरजेंसी मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक इंसान के रूप में मेरे बहुत ही खास रोल है, मुझे खुशी है कि आप लोग मेरी फिल्म और रोल को इतना प्यार देते हैं।”

कंगना ने आगे लिखा कि “मेरा दिल ग्रेटिट्यूड से भरा हुआ है और मैं जहां भी जाती हूं लोग मुझसे इमरजेंसी की रिलीज डेट के बारे में पूछते हैं। हमने इमरजेंसी रिलीज की तारीख 24 नवंबर 2023 अनाउंस की थी, लेकिन मेरी बैक टू बैक रिलीजिंग फिल्मों के कैलेंडर में सभी चेंजेस और 2024 के लास्ट क्वार्टर के ओवर पैक होने के कारण हमने इमरजेंसी को अगले साल में शिफ्ट करने का फैसला किया है।”

कब रिलीज होगी फिल्म

कंगना ने आगे लिखा कि फिल्म की नई रिलीज डेट की जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी। फिल्म के लिए आपका प्यार और उत्साह बहुत मायने रखता है। बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने ही किया है। कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका में हैं।