प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के ज़रिए संबोधित किया। अपने इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर ‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा बुलंद किया और कहा कि ये कदम भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र की तरफ ले जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का एक हिस्सा न्यूज़ नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया ने शेयर किया जिसके बाद यूजर्स उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर रहे हैं।

दीपक चौरसिया ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘चुनौतियां खूब आईं। संकट भी अनेक आए। कोरोना के कारण दुनिया में सप्लाई चेन को लेकर अनेक बाधाएं भी आईं, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए – पीएम नरेंद्र मोदी #MannKiBaat।’ दीपक चौरसिया को उनके इस ट्वीट के लिए लोगों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आज 32 वें दिन भी विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं। कई दौर की बातचीत के बावजूद किसानों और सरकार के बीच गतिरोध बरकरार है। किसान कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग पर डटे हुए हैं और उनका कहना है कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही। इसी बात को लेकर आज पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के दौरान किसानों ने थाली बजाकर अपना विरोध जताया।

 

यूजर्स भी किसान आंदोलन को लेकर दीपक चौरसिया को ट्रोल कर रहे हैं। महान शर्मा नाम के यूज़र ने लिखा, ‘जब तक किसान दुखी रहेगा, धरती पर तूफान रहेगा।’ आलोक सिंह चौहान ने लिखा, ‘बहुत मुद्दे हैं देश के पर तूने अपना ज़मीर बेचकर गुलामी स्वीकार की। याद रखना इतिहास क्रांतिकारियों का होता है, मुखबिरों को केवल गाली मिलती है।’

किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी की कई सहयोगी पार्टियां भी उससे अलग हो रही है, इसपर व्यंग्यकार नाम के यूज़र ने लिखा, ‘टीवी पर मन की बात करने से अच्छा है, सबसे पहले अपने सहयोगियों से उनके मन की बात करते, उन्हें समझते और समझाते।’ शरीफ़ मंसूरी नाम के एक यूज़र लिखते हैं, ‘किसान की बात कब होगी?’ जस्वींदर सिंह ने लिखा, ‘तुम पीएम के सबसे बड़े पपेट हो और जल्द हो वो तुम्हें खदेड़ने वाले हैं। इस बात को नोट कर लो।’