कमल हासन हिंदी सिनेमा के स्टार और साउथ के सुपरस्टार के रूप में जाने जाते हैं। फिल्मों के साथ साथ राजनीतिक दुनिया में भी कमल हसन सबके पसंदीदा हैं। कमल हासन ने एक बार बताया था कि वह जब हिंदी फिल्मों में दोबारा काम करने के लिए साउथ से लौटे थे तब वह अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी करने लगे। इस हिंदी फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने जावेद अख्तर से मुलाकात की थी।
इस दौरान जावेद अख्तर ने कमल हासन से एक सवाल कर लिया। जिसका जवाब सुन जावेद अख्तर ने रिएक्ट किया था और उन्हें डांट भी लगाई थी! हालांकि तब सुपरस्टार कमल हासन ने अपनी सफाई भी पेश की थी।
इम्तियाज आज्मी के यूट्यूब चैनल से एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें कमल हासन इस किस्से का जिक्र करते दिखे थे। कमल हासन ने बताया था कि-‘तमिलनाडु में पॉलिटिकल सिचुएशन ऐसी थी कि हमने दिलीप कुमार साहब की कई फिल्में मिस कर दीं। उन दिनों हम उनकी कुछ फिल्में नहीं देख पाए-जैसे गंगा जमना।’
कमल हासन ने बताया था कि दिलीप कुमार की यूं तो उन्होंने सभी पुरानी फिल्में देखी थीं। उन्होंने बताया था- ‘मुगल ए आजम और तमाम फिल्में देखी थी, तब छोटा था मैं तो, मैं जब हिंदी स्ट्रीम में वापस आया तो सबसे पहले जावेद साहब ने जो मुझसे सवाल किया वह यही था कि तुमने कितनी फिल्में देखीं दिलीप साहब की? तो मैंने पुरानी फिल्में ही देखी थीं।’
उन्होंने आगे बताया-‘मैंने कहा सर पहले की फिल्में ही देखी हैं।’ ये सुनते ही उन्होंने कहा- ‘क्या कर क्या रहे हो तुम? गंगा जमुना देखी? उन्होंने कहा- ‘ये फिल्म करने से पहले गंगा जमुना देखो। इससे बहुत इंपेक्ट पड़ेगा। फिल्म सागर में काम करने से पहले उनके कहने पर तब मैंने दिलीप साहब की वो फिल्म देखी।’
उन्होंने आगे बताया-‘वो वक्त था जब एक दूजे के लिए फिल्म की सिल्वर जुबली मनाई जा रही थी। तो उस इवेंट पर साहब जी (Dilip Kumar) आए। उन्होंने मुझे कहा कि क्या फिल्म है सर। दिलीप सर मेरी फिल्म की सिल्वर जुबली में आए थे मेरे लिए ये बड़ी बात थी। तो मैंने उनसे कहा कि सर आपकी फिल्म बहुत अच्छी थी गंगा जमुना। तो वो सुनकर हैरान रह गए कि ये क्या बोल रहा है। तब मैंने उन्हें बताया कि सर आपकी बहुत सारी फिल्में मैंने मिस कर दी थीं। इसे अभी देखा। वो फिल्म मेरे लिए प्रेमियर की तरह थी। ये सुन वे हंस पड़े।’