इन दिनों शाहरुख खान और काजोल स्टारर मूवी दिलवाले का रंग दे मोहे गेरुआ सॉन्ग काफी पोपुलर हो रहा है। बता दें कि इस सॉन्ग को आइसलैंड के बेहद खूबसूरत लुकेशन पर शूटिंग किया गया है जहां पर हद से ज्यादा सर्दी रहती है। लेकिन इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान शाहरुख अपनी जान के खतरे से खेल चुके हैं।
दरअसल, हाल ही सॉन्ग का मेकिंग वीडियो सामने आया हैं, जिसमें बताया गया कि कैसे सॉन्ग की शूटिंग के दौरान काजोल ने शाहरुख खान की जान बचाई।
मेकिंग वीडियो की शुरुआत शाहरुख और काजोल से होती हैं। दोनों इस दौरान सॉन्ग से जुड़े किस्से सुनाते हैं। मेकिंग में उन्होंने बताया कि आइसलैंड में जबरदस्त ठंड थी। वहां झरने पर सॉन्ग शूट किया जा रहा था। इस वक्त शाहरुख बिल्कुल किनारे पर बैठे हुए थे और अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया। लेकिन तभी काजोल ने उनका हाथ थाम लिया। इस तरह शाहरूख ने भी काजोल का हाथ थामा और वो बच गए। इस मेकिंग वीडियो में शाहरुख ने मुस्कुराते हुए काजोल को अपनी जान बचाने के लिए शुक्रिया भी कहा।
देखें मेकिंग वीडियो…
बता दें कि अब तक इस सॉन्ग को यू-ट्यूब पर 12 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके बाद सॉन्ग का इस गाने का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया है जो सॉन्ग से भी कहीं अधिक मजेदार है। वीडियो में रोहित शेट्टी, फराह खान और शाहरुख चारों एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है। यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।