बिग बॉस फेम गौहर खान और राजीव खंडेलवाल की अपकमिंग मूवी ‘फीवर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिस में बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। अब तक आपने गौहर को रिएलटी शो में देखा था लेकिन अब वे आपको बड़ी फिल्मी पर्दे पर दिखने वाली हैं। गौहर और राजीव खंडेलवाल आने वाली फिल्म ‘फीवर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में गौहर खान काफी हॉट लुक में दिखी हैं।

Also Read: चित्रांगदा से डायरेक्टर को महंगी पड़ी सेक्स सीन्स की डिंमाड, रोते हुए छोड़ दी फिल्म की शूटिंग

ट्रेलर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में राजीव सीरियल किलर की भूमिका में है जिसके लिए खूबसूरत लड़किया रोज की बात है। और अचानक इसी बीच एक हादसा होता है और राजीव की यादश्त चली जाती है। फिर उसकी यादाश्त कैसे वापस आती है। क्या ये सिर्फ हादसा था या कोई साजिश थी ये फिल्म देखने के बाद आपको पता चलेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म का पहला लुक जारी हुआ था, जिसमें गौहर और राजीव दोनों ही हॉट लुक में एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे थे। राजीव झावेरी के निर्देशन में बन रही ‘फीवर’ के प्रोड्यूसर रवि अग्रवाल, महेश बेलकुंद्री, अजय छाबरया और रजत मंजूनाथ हैं। फिल्म का टीजर 10 जून को जारी किया जा चुका है औ 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Also Read: B’town divorce: 13 साल बाद टूट गया करिश्मा- सजंय का रिश्ता, यहां पढ़ें तलाक की मुख्य वजहें