Best Crime Thriller Series: आजकल थिएटर के साथ-साथ ओटीटी का चलन भी काफी बढ़ गया है। कुछ लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो कुछ घर पर रहकर ही मूवी एन्जॉय कर लेते हैं। ऐसे में इस नई डिमांड को देखते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अलग-अलग जॉनर की नई मूवीज और वेब सीरीज आती रहती हैं। अभी तक हम आपको बहुत सारी क्राइम थ्रिलर फिल्मों के बारे में बता चुके हैं।
तो चलिए अब इस बार आपको इसी जॉनर की एक वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जिसमें 7 एपिसोड है। इस वेब सीरीज को शुरू करने के बाद आप इसे बीच में नहीं छोड़ पाएंगे। इस सीरीज का क्लाइमैक्स आपको हैरान कर देगा। चलिए फिर जानते हैं कि इस सीरीज का नाम, कहानी, स्टारकास्ट, आईएमडीबी रेटिंग और इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है।
क्या है क्राइम थ्रिलर सीरीज का नाम?
अगर आप क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो आपको यह पसंद आ सकती है। इसमें कुल 7 एपिसोड है और हर एपिसोड लगभग 40 मिनट के आसपास का है। बता दें कि यह एक तमिल सिनेमा की सीरीज है, जिसने ओटीटी पर अपना दबदबा बना रखा है।
ऐसे में अब बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि आखिर यह शो है कौन, तो आपको बता दें इसका नाम ‘कुट्रम परिधावन – द गिल्टी वन’ (Kuttram Purindhavan) है। इसमें पशुपति, लक्ष्मी प्रिया, लिज़्ज़ी एंटोनी और विधार्थ समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। अब जानते हैं कि इस सीरीज की कहानी क्या है।
क्या है ‘कुट्रम परिधावन’ की कहानी?
अब बात आती है कि आखिर इस सीरीज की कहानी क्या है। तो आपको बता दें कि इसमें एक छोटे से गांव की कहानी को दिखाया गया है। एक फार्मासिस्ट अपने बीमार नाती को बचाने में लगा हुआ है। वहीं, उस शख्स के पड़ोस में एक शराबी शख्स का कत्ल हो जाता है और फिर एक बच्ची लापता हो जाती है। इसके बाद केस की जांच शुरू होती है, जिसमें कई खुलासे होते हैं, लेकिन आखिर में केस सुलझता है या और उलझ जाता है ये तो आप सीरीज देख कर ही पता कर पाएंगे।
ओटीटी पर कहां मौजूद है ये सीरीज
अब बात आती है कि आईएमडीबी पर इसे कितनी रेटिंग मिली हुई है, तो आपको बता दें वो 7.8 है। वहीं, इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जब हिंदू ज्योतिषी ने सुझाया था एआर रहमान को उनका मुस्लिम नाम, सिंगर ने धर्म परिवर्तन को लेकर कही थी ये बात
