फिल्में देखना लगभग हर किसी को पसंद होता है। फिर चाहें वह थिएटर में जाकर देखना हो या फिर घर बैठे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एन्जॉय करना हो। ऐसे में शनिवार और रविवार का दिन हर मूवी लवर्स के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इन दो दिनों में वह मूवी देखकर अपने वीकेंड को अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं। अगर कोई दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्म देखने जाता है, तो उन्हें यह पता होता है कि वह कौनसी मूवी देखने वाले हैं, लेकिन अगर कोई घर बैठे ओटीटी पर फिल्म एन्जॉय करना चाहता है, तो यह थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।
दरअसल, ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर तरह का कंटेंट और हर जॉनर की फिल्म मौजूद है। ऐसे में अगर किसी को एक्शन-थ्रिलर देखनी है, तो यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है कि उनमें से कौनसी अच्छी होगी। ऐसे में अगर आप भी इस वीकेंड घर पर ही फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसका सस्पेंस आपका दिल जीत लेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इसका क्लाइमेक्स पूरी फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगा। चलिए जानते हैं उस फिल्म के बारे में विस्तार से।
क्या है फिल्म का नाम?
अब बहुत से लोगों के मन में जो सबसे पहला सवाल आ रहा होगा, वह यही होगा कि आखिर इस मूवी का नाम क्या है, इसमें स्टार कौन है। कहानी क्या है, इसे ओटीटी पर कहां देख सकते हैं और आईएमडीबी ने इसे कितनी रेटिंग दी है, तो अब आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं।
सबसे पहले बात करें स्टार कि तो इस 2 घंटे 11 मिनट की फिल्म में विजय एंटनी, अर्चना औऱ दीपशिखा लीड रोल में है। यह मूवी इसी साल रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन लियो जॉन पॉल ने किया और हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘मार्गन’ है। यह एक तमिल एक्शन थ्रिलर है, जिसे इसके रिलीज के समय लोगों ने काफी पसंद किया था।
क्या है ‘मार्गन’ की कहानी?
अब सवाल आता है कि आखिर इसकी कहानी क्या है। तो आपको बता दें कि इसकी स्टोरी मुंबई पुलिस के सिपाही ध्रुव की है, जिसे एक सीरियल किलर की होती है। दरअसल, वो सीरियल किलर जलती हुई दवा के जरिए वहां की लड़कियों को अपना निशाना बनाता है और काफी खतरनाक होता है। कहानी की शुरूआत एक मर्डर केस से होती है, जो पुलिस ऑफिसर की बेटी का किया होता है। इसके आगे क्या होता है, क्या ध्रुव उसे पकड़ पाएगा या नहीं और उसका क्लाइमेक्स देखने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी।
किस ओटीटी पर मौजूद
अब आखिरी सवाल यह है कि इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है, तो आपको बता दें कि यह मूवी प्राइम वीडियो पर मौजूद है, जिसे आईएमडीबी पर 6.8 की रेटिंग मिली हुई है।