Best Thriller Movie On OTT: ओटीटी एक ऐसी जगह है, जहां पर कोई भी शख्स आराम से कहीं भी बैठकर अपने पसंद का कंटेंट देख सकता है। इसमें किसी भी जॉनर की फिल्म, वेब सीरीज को आसानी से देखा जा सकता है। अभी तक हमने आपको ओटीटी पर मौजूद कई बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताया है, जिसमें एक्शन, क्राइम, थ्रिलर, ड्रामा, कॉमेडी और हॉरर समेत कई जॉनर शामिल रहे हैं। अब एक बार फिर हम आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक ऐसी मूवी के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कहानी आपका दिल जीत लेगी।
ऐसे में अगर आप थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन है, तो ये आपके लिए हो होने वाली है। इस मूवी का क्लाइमेक्स देखने के बाद आप ‘दृश्यम’ और ‘महाराजा’ जैसी फिल्मों को भूल जाएंगे। साउथ की ये बेहतरीन मूवी आपको लास्ट तक स्क्रीन से बांधे रखेगी। इसकी आईएमडीबी रेटिंग भी काफी अच्छी है। चलिए जानते हैं कि मूवी का नाम क्या है और इसे कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
क्या है इस साउथ थ्रिलर फिल्म का नाम
आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह तमिल की एक क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसे दयाल पद्मनाभन ने निर्देशित किया है। वहीं, इस मूवी का निर्माण प्रताप कृष्णा और मनोज कुमार ने इनफैच स्टूडियो ने किया है, इस मूवी का नाम है ‘कोंड्राल पावम’ है। इस मूवी में वरलक्ष्मी सरथकुमार, संतोष प्रताप, ईश्वरी राव और चार्ले समेत कई स्टार्स ने काम किया। बता दें कि यह मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी, जिसे उस समय भी लोगों ने काफी पसंद किया।
क्या है कोंड्राल पावम की कहानी?
इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें तमिलनाडु के एक गांव की कहानी दिखाई गई है। इस गांव में एक गरीब परिवार रहता है, जिनकी मुलाकात एक ज्योतिषी से होती है, वो ज्योतिषी उन्हें बताता है कि कैसे उनकी किस्मत रातों रात बदल जाने वाली है। फिर उसी दिन उनके घर पर एक अजनबी आता है, जो पूछता है कि क्या वह उनके यहां एक रात रुक सकता है। हालांकि, फैमिली पहले मना कर देती है, लेकिन बाद में मान जाती है और इसके बाद जो ट्विस्ट एंड टर्न्स इस फिल्म में आते हैं, वह आपको हिलाकर रख देंगे।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म
ऐसे में अगर आप इस फिल्म को अब घर बैठे आसानी से देखना चाहते हैं, तो बता दें कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। फिल्म को आईएमडीबी पर 7.3 की रेटिंग भी मिली हुई है।