South Mystery Thriller Movie: साउथ इंडस्ट्री अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए जानी जाती है और यही वजह है कि लोग वहां की फिल्मों को काफी पसंद भी करते हैं। फिर चाहें वह रोमांटिक मूवी हो, एक्शन थ्रिलर हो या थ्रिलर मिस्ट्री मूवी। अगर आप भी वहां की मूवीज को देखना पसंद करते हैं और इस वीकेंड घर बैठे कुछ नया देखने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी आपका दिल जीत लेगी।

इस साउथ मूवी का सस्पेंस ‘दृश्यम’ से भी बेहतरीन होने वाला है और फिल्म का क्लाइमैक्स देख आपकी आंखें खुली रह जाएंगी, तो चलिए फिर जानते हैं कि इस मूवी का नाम क्या है, कहानी क्या है और इसे ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। साथ ही इसे आईएमडीबी पर कितनी रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: ‘रोल्स रॉयस खरीद सकता था’, बिपाशा बसु की फिल्म प्रोड्यूस करने का मीका सिंह को है पछतावा, बोले- पैसे बर्बाद करने…

क्या है इस साउथ थ्रिलर मिस्ट्री मूवी का नाम

हम जिस फिल्म का जिक्र कर रहे हैं, वो 2 घंटे 23 मिनट की मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर मूवी है। इसका निर्देशन एमसी जितिन ने किया है। वहीं, इस मूवी में बासिल जोसेफ, नाजरिया नजीम और अपर्णा राम समेत कई कलाकार नजर आए हैं और इस फिल्म का नाम ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ है। दिलचस्प बात ये है कि इस मूवी ने बिना किसी प्रमोशन के ही बॉक्स ऑफिस पर बजट से चार गुना ज्यादा कमाकर सभी को हैरान कर दिया था।

क्या है ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ की कहानी

अब बात आती है कि आखिर ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ की कहानी क्या है, तो आपको बता दें कि इसमें प्रियदर्शिनी (प्रिया) नाम की एक हाउसवाइफ की स्टोरी देखने को मिलती है। वह अपने पति और बच्चे के साथ अपनी खुशहाल लाइफ को एन्जॉय कर रही होती है कि तभी उनकी लाइफ में मैनुअल नाम का एक व्यक्ति और उसकी मां ग्रेस की एंट्री होती है, जो उनकी कॉलोनी में रहने के लिए आते हैं। इनके आने के बाद प्रिया की पूरी जिंदगी बदल जाती है। आगे क्या होता है यह तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा। ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ की कहानी इंटरवल के बाद पूरी तरह पलट जाती है और इसके क्लाइमैक्स में चौंकाने वाला राज खुलता है।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं ‘सूक्ष्मदर्शिनी’

ऐसे में अगर आप भी इसे अपनी वॉच लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इस साउथ मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। वहीं, इसे आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग मिली हुई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अवेज दरबार ने घरवालों के सामने नगमा मिराजकर को किया प्रपोज, ‘बिग बॉस’ में ऑफिशियल हुआ दोनों का रिश्ता