South Thriller Action Movie OTT: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की हर तरफ चर्चा हो रही है। दर्शकों को यह मूवी काफी पसंद आ रही है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस मूवी ने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। यह मूवी साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का ही पार्ट है और उसे भी लोगों ने काफी पसंद किया था।
ऐसे में अगर आपको ऋषभ शेट्टी की ये दोनों फिल्में पसंद आई और अब ओटीटी पर इसी तरह की कोई फिल्म देखना चाहते हैं, तो चलिए आपको एक ऐसी साउथ थ्रिलर-एक्शन मूवी के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी और आईएमडीबी रेटिंग दोनों ही ऋषभ शेट्टी की पहले वाली ‘कांतारा’ से बेहतर है और उसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी’, पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- मेरे बस का नहीं…
क्या है मूवी का नाम?
हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, वह साल 2018 में रिलीज हुई थी और उसका नाम ‘वाडा चेन्नई’ है। इस फिल्म में साउथ अभिनेता धनुष, अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश और एंड्रिया जेरेमिया समेत कई कलाकार नजर आए थे। फिल्म में एक्टर के अभिनय को काफी पसंद किया गया था और आज भी उनकी यह मूवी लोगों के बीच काफी चर्चित है। बता दें कि इस मूवी का निर्देशन वेत्रिमारन ने किया था।
क्या है फिल्म ‘वाडा चेन्नई’ की कहानी
फिल्म ‘वाडा चेन्नई’ की कहानी एक प्रतिभाशाली कैरम खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आती है, जो हालातों के चलते अपराध की दुनिया में कदम रखता है। फिर धीरे-धीरे वह माफिया गैंग में शामिल हो जाता है, लेकिन जब उसे अहसास होता है कि उसके ही इलाके को तबाह करने की साजिश रची जा रही है, तो यहीं से कहानी बदल जाती है। आगे क्या होगा इसके लिए तो मूवी देखना बनता है।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म
अब बात आती है कि आखिर इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है, तो आपको बता दें कि यह जियो हॉटस्टार और प्राइम वीडियो दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। वहीं, इसे 8.4 आईएमडीबी रेटिंग मिली हुई है और ‘कांतारा’ को 8.2 रेटिंग।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: मंडे टेस्ट में ‘कांतारा चैप्टर 1’ फेल हुई या पास? जानें 5वें ‘सनी संस्कारी…’ का कैसा रहा हाल