Action Drama Movie On OTT: साउथ फिल्मों का क्रेज लोगों के बीच काफी बढ़ता जा रहा है। फिर चाहें वह एक्शन हो, कॉमेडी हो या रोमांटिक मूवी हो। ऐसे में बहुत से लोग अपने खाली समय में बैठकर ओटीटी पर इन फिल्मों को एन्जॉय करना पसंद करते हैं। अगर आप भी एक्शन ड्रामा फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो चलिए आपको लगभग 2 घंटे 20 मिनट की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसे आईएमडीबी पर शानदार रेटिंग मिली हुई है।
सिर्फ इतना ही नहीं, इसने एक या दो नहीं, बल्कि 22 अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। इसकी एक खास बात यह भी है कि इसे देखने के लिए किसी को भी पेड ओटीटी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इसे फ्री में देखा जा सकता है। चलिए जानते हैं कौनसी है ये फिल्म, इसकी कहानी और अन्य चीजों के बारे में।
क्या है एक्शन ड्रामा फिल्म का नाम?
साल 2019 में रिलीज हुई इस तमिल फिल्म का नाम ‘असुरन’ है, जिसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर वेत्रिमारन ने किया था। मूवी में धनुष, प्रकाश राज, पवन, पशुपति, मंजू वारियर और ए. वेंकटेश समेत कई स्टार्स नजर आए। फिल्म की कहानी जातिवाद, जमीन विवाद और सामाजिक अन्याय के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देती है, जिसे उस समय लोगों ने काफी पसंद किया था।
क्या है ‘असुरन’ की कहानी?
अब सवाल आता है कि आखिर इसकी कहानी में दिखाया क्या गया था। दरअसल, मूवी शिवसामी (धनुष) और उसके परिवार की है, जो गरीब किसान होते हैं। शिवसामी अपने तीन बच्चों के साथ छोटे से गांव में रहते हैं, लेकिन उनकी लाइफ तब बदल जाती है, जब जमींदार उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करता है। ऐसे में शिवसामी का बड़ा बेटा जमींदार के लोगों से भिड़ जाता है और वह लोग उसकी हत्या कर देते हैं।
इस घटना के बाद पूरा परिवार हिल जाता है। वहीं, शिवसामी कहता है कि वह बदला लेने की बजाय कानून का सहारा लेगा, लेकिन उसका छोटा बेटा यह बर्दाश्त नहीं कर पाता और जमींदार की हत्या कर देता है। इसके बाद कहानी अगल मोड़ लेती है, जहां कहानी अतीत और वर्तमान में चलती है। अतीत में जाने पर पता चलता है कि शिवसामी खुद भी अपने जवानी के दिनों में कितना गुस्सैल और हिंसक हुआ करता था। उसने भी कभी अपने परिवार की हत्या का बदला लेने के लिए कई लोगों की जान ली थी, लेकिन बाद में वह बदल गया। फिर आगे क्या हुआ यह देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
फ्री में कहां देखें ‘असुरन’
कहानी के बाद अब सवाल आता है कि आखिर इसे फ्री में कहां देख सकते हैं, तो आपको बता दें कि ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है। इसके अलावा प्राइम वीडियो पर भी इसे एन्जॉय किया जा सकता है। ‘असुरन’ को आईएमडीबी पर 8.4 की रेटिंग मिली हुई है।
फिल्म जीत चुकी है 22 अवॉर्ड
‘असुरन’ अपने नाम एक या दो नहीं, बल्कि 22 अवॉर्ड कर चुकी है। धनुष को इसके लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर जैसे अवॉर्ड भी इस मूवी ने अपने नाम किए थे।
