Mystery Suspense Thriller Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। आजकल लोग थिएटर्स जाकर फिल्में देखने से ज्यादा घर बैठे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका लुफ्त उठाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी मूवी लवर्स हैं और लंबे समय से किसी अच्छी मूवी का इंतजार कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी सस्पेंस से भरपूर है।
इसे बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट में जगह मिली है। चलिए जानते हैं कि इसका नाम क्या है, कहानी क्या है और ओटीटी पर इसे कहां देखा जा सकता है। साथ ही इसकी आईएमडीबी रेटिंग कितनी मिली हुई है।
क्या है फिल्म का नाम?
मोहन श्रीवत्स के निर्देशन में बनी सत्यराज, वशिष्ठ एन सिम्हा, सत्यम राजेश और उदयभानु स्टारर फिल्म इसी साल 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में मिस्ट्री, सस्पेंस का जबरदस्त डोज देखने को मिलने वाला है और इस फिल्म का नाम ‘त्रिबाणधारी बर्बरीक’।
क्या है त्रिबाणधारी बर्बरीक की कहानी
अब बारी आती है कि फिल्म ‘त्रिबाणधारी बर्बरीक’ की कहानी क्या है। तो आपको बता दें कि इसकी स्टोरी शुरू होती है एक मनोचिकित्सक के साथ। एक दिन अचानक उसकी पोती लापता हो जाती है और फिर वह उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाता है। हालांकि, पुलिस इस मामले में कोई सुराग नहीं ढूंढ पाती और फिर यह केस कमजोर होने लग जाता है।
हालांकि, वह मनोचिकित्सक हार नहीं मानता और फिर खुद अपनी पोती को ढूंढने में लग जाता है। इसके बाद फिल्म में जो ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं, वह देखकर आपका सिर चकरा जाएगा। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी यह दिलचस्प होती जाएगी और इसमें सस्पेंस ही सस्पेंस देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को लास्ट तक सीट से बांधे रखेगा।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म?
अब आखिर में सवाल आता है कि इस मूवी को ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है, तो आपको बता दें कि यह प्राइम वीडियो पर मौजूद है और इसे आईएमडीबी पर 6.6 की रेटिंग मिली हुई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में आते ही पलटी तान्या मित्तल की किस्मत, एकता कपूर ने दिया बड़ा ऑफर
