Thriller Movies On OTT: साल 2025 लगभग खत्म होने वाला है और इस साल सिनेमाघरों से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें कॉमेडी, हॉरर, एक्शन और थ्रिलर समेत कई जॉनर शामिल रहे। ऐसे में अगर आप भी मूवीज देखने के शौकीन हैं और थ्रिलर फिल्में पसंद करते हैं, तो चलिए हम आपको इस साल की 5 बेस्ट मूवीज के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इनका सस्पेंस आपको लास्ट तक सीट से बांधे रखेगा। चलिए जानते हैं उन मूवीज के बारे में।
रेखाचित्रम (Rekhachithram)
जोफिन टी. चाको के निर्देशन में बनी फिल्म और आसिफ अली, अनस्वरा राजन, सिद्दीकी और जरीन शिहाब स्टारर ‘रेखाचित्रम’ इस साल की बेहतरीन क्राइम-थ्रिलर मूवीज में से एक रही है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म की कहानी एक हत्या की केस में उलझी हुई है, जिसे सुलझाने के लिए स्पेशल पुलिस ऑफिसर को बुलाया जाता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी इसमें अलग-अलग ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। अगर अभी तक आपने यह फिल्म नहीं देखी, तो अब आप इसे सोनी लिव पर आसानी से देख सकते हैं।
स्टोलन (Stolen)
अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म ‘स्टोलन’ इसी साल ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसमें एक्टर के अभिनय और मूवी की कहानी को काफी पसंद किया गया। इसकी कहानी एक गुमशुदा बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन जितना सीधा आप इसे समझ रहे हैं उतनी इसकी स्टोरी है नहीं। फिल्म देखने के बाद आप कई सीन्स देख कर हैरान रह जाएंगे। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
रोंथ (Ronth)
अगर आप साउथ थ्रिलर देखना पसंद करते हैं, तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह मलयालम थ्रिलर मूवी है, जिसे शाही कबीर ने डायरेक्ट किया है। रोशन मैथ्यू और दिलीश पोथन स्टारर फिल्म की कहानी दो पुलिस ऑफिसर इर्द-गिर्द घूमती है, जो रात में गश्त पर निकलते हैं और यही से यह कहानी एक जबरदस्त मोड़ लेती है। इसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
हिट: द थर्ड केस (Hit: The Third Case)
नानी, श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या निवास, प्रतीक बब्बर स्टारर फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है, जिसे सैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी आपको झकझोर कर रख देगी। कहानी में डार्क वेबसाइट के बारे में दिखाया गया है, जो क्राइम की दुनिया को जन्म देती है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
थुडारम (Thudarum)
लिस्ट में आखिरी नाम मोहनलाल की ‘थुडारम’ का है। जब यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसने अच्छी खासी कमाई की। फिर जब ओटीटी पर आई तब भी लोगों ने इसे काफी पसंद किया। ऐसे में अगर अभी तक आप इसे नहीं देख पाए हैं, तो अब हॉटस्टार पर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लोग प्यार से ‘बेंज’ बुलाते हैं। उसके पास एक गाड़ी है, जिससे वह बहुत प्यार करता है। फिल्म में मोड़ तब आता है, जब उसकी गाड़ी पुलिस जांच में फंस जाती है और उसमें ड्रग्स मिलता है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं बेहोश हो जाता था’, डिप्रेशन में घंटों रोते रहते थे विजय वर्मा, फिर आमिर खान की बेटी ने ऐसे की मदद
