Crime Thrillers On OTT: 9 अगस्त को देशभर में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है और इसी के साथ वीकेंड की शुरुआत भी हो गई है। ऐसे में बहुत से लोग फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के बाद घर पर बैठकर फिल्म और वेब सीरीज देखते हुए अपनी छुट्टियों को एन्जॉय करने वाले हैं। हालांकि, इस समय ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हर जॉनर का बहुत सारा कंटेंट मौजूद है। ऐसे में यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि क्या देखा जाए और क्या नहीं।

अगर आप भी इस वीकेंड घर पर ही मूवी और शो देखने वाले हैं और क्राइम-थ्रिलर जैसी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो चलिए हम आपको 5 ऐसी बेहतरीन मूवीज बताते हैं, जिनकी कहानी दिमाग के परखच्चे उड़ा देगी। सिर्फ इतना ही नहीं, इनका सस्पेंस और क्लाइमेक्स देखकर बहुत से लोगों के होश उड़ जाएंगे। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

Box Office Report: 22वें दिन भी कम नहीं हुआ ‘सैयारा’ का खुमार, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ का 8वें दिन किया इतना कारोबार

करी एंड सायनाइड (Curry And Cyanide)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘करी एंड सायनाइड’ का है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में एक महिला अपने ही परिवार के 6  लोगों को जान से मार देती है। ऐसे में अब कई सारे सवाल खड़े होते हैं कि क्यों, कैसे और कब, तो इन सवालों का जवाब हासिल करने के लिए तो आपको यह डॉक्यूमेंट्री देखनी होगी, जो आपको लास्ट तक सीट से बांधे रखेगी। बता दें कि इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

भक्षक (Bhakshak)

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन ‘भक्षक’ उनकी बेहतरीन मूवीज में से एक रही हैं। इसमें एक्ट्रेस ने एक जर्नलिस्ट बनकर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाई थी। फिल्म की कहानी की बात करें, तो वह बिहार में हो रहे लड़कियों के साथ यौन शोषण पर आधारित है। इसमें देखने को मिलेगा कि कैसे भूमि इन लड़कियों के बारे में पता लगाती है और फिर उन्हें बचाती है। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

इत्तेफाक (Ittefaq)

साल 2017 में रिलीज हुई मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘इत्तेफाक’ में सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता अक्षय खन्ना नजर आए थे। मूवी में पुलिस ऑफिसर अक्षय ने देव वर्मा का रोल प्ले किया था, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए नजर आते हैं। वहीं, सोनाक्षी ने ‘माया’ का रोल प्ले किया। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। इस मूवी को आईएमडीबी पर 7.2 रेटिंग मिली हुई है।

तलाश (Talaash)

साल 2012 में रिलीज हुई थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म ‘तलाश’ को लोगों ने उस समय काफी पसंद किया था। इस मूवी में आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर समेत कई स्टार्स एक साथ नजर आए थे। फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी बयां करती है, जो अपने शादीशुदा जीवन में आई दरार से उबरने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। इसे भी नेटफ्लिक्स पर आसानी से देखा जा सकता है। इस मूवी को आईएमडीबी पर 7.3 रेटिंग मिली है।

बरोट हाउस (Barot House)

‘बरोट हाउस’ साल 2019 में रिलीज हुई एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इसमें अमित साध और मंजरी फडनीस लीड रोल में नजर आए। फिल्म की कहानी अमित बरोट और उनकी फैमिली की है, जिनके 3 बेटी और एक बेटा होता है। उनकी एक बेटी का मर्डर हो जाता है, फिर कुछ समय बाद दूसरी बेटी का भी मर्डर हो जाता है, ऐसे में उसे बेटे मल्हार पर शक होता है और पिता अमित बेटे को पुलिस को सौंप देते हैं। ये फिल्म जी5 पर उपलब्ध है।

Raksha Bandhan 2025 LIVE Updates: रक्षा बंधन पर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुई बहन श्वेता, किया खास पोस्ट