अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘फैन’ के गीत को विभिन्न भाषाओं में रिलीज करते हुए कहा कि ये गीत उनके आदर्श महात्मा गांधी, सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत और यश चोपड़ा को समर्पित है। ‘जबरा फैन’ गीत जो पिछले सप्ताह हिंदी भाषा में रिलीज हुआ था उसके बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी, मराठी, तमिल और गुजराती वर्जन भी रिकार्ड किए गए हैं।
बादशाह खान ने इस गाने का गुजराती लिंक अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए कहा कि उनके साथ साथ सारा देश गांधी जी का फैन है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘गांधी जी, राष्ट्रपिता..देश के सबसे बड़े स्टार। पूरा देश और विश्व उनका फैन है।’ कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और कोलकाता के बै्रंड एम्बेसडर शाहरुख ने राज्य की सराहना करते हुए गाने का बंगाली लिंक भी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया।
‘जब तक हैं जान’ के अभिनेता ने खुद को यश चोपड़ा का ‘प्रशंसक’ बताते हुए गाने का पंजाबी लिंक भी साझा किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘यश जी..आप ने जिस तरह से पंजाब की संस्कृति और सादगी को अपनी फिल्मों में दिखाया, उस तरह कोई उसे नहीं दिखा सकता । यह गीत आपके लिए। मैं आपका बेइंतिहा प्रशंसक हूं।’ फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में रजनीकांत के सम्मान में पहले ही एक गीत कर चुके शाहरूख ने इस गाने के तमिल वर्जन को भी दक्षिण के सुपरस्टार के नाम किया।
गीत का मराठी वर्जन शाहरुख ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम करते हुए लिखा कि अंपायर कुछ भी कहे मेरे लिए तो तुम हमेशा नॉट आउट हो। शाहरुख ने इस गीत का भोजपुरी वर्जन मनोज तिवरी के नाम किया। इसको गाया भी मनोज तिवारी ने ही है।‘फैन’ का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म 15 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।