हाल ही जिंटा ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपने पति जीन गुडइनफ के संग कछ फोटो शेयर की थीं और अब वे इन दिनों मोर के साथ नजर आ रही हैं। दरअसल, हाल ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प वीडियो अपलोड किया है।

Also Read: Cannes 2016: रेड कार्पेट पर Sexy रेड गाउन ने दिया इस मॉडल को धोखा, सबके सामने हुईं शर्मिंदा 

इस वीडियो में प्रीति व्हाइट रंग के सूट पहने हुए हंसमुख अंदाज में मोर को दाना खिलाते हुए नजर आ रही हैं। वहीं मोर भी उनके नजदीक आने पर भाग नहीं वो बखूबी प्रीति के हाथ से दाना चुग रहा है।

इस वीडियो में प्रीति ने खूबसूरत कैप्शन लिखा- Nature, spirituality, adventure sports, relaxation & of course treating my new friend PT the peacock to a snack 😘Ting !

Also Read: प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी मीडिया में छाईं, टॉक शो में आईं नजर, दो मैगजीन ने छापा कवर पेज पर 

आपको बता दें कि प्रीति इन दिनों ऋषिकेश में छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठा रही हैं। प्रीति अपने अपने ससुरालवालों के साथ भारत वापस आईं हैं और उनरके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रही हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा को उनके पति के साथ आगरा में देखा गया था।

Also Read: कृष्णा के शो Comedy Night Bachao के जज मीका The Kapil Sharma Show में पहुंचे