Wajid Khan: फेमस म्यूजिक कंपोजर साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का इंतकाल हो गया है। कोरोना वायरस और किडनी फेल होने की वजह से सोमवार को वाजिद ने दुनिया को अलविदा कहा। साजिद वाजिद ने मिलकर अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में गाने दिए। उनमें से एक है सलमान खान (Salman Khan) की सुपर हिट फिल्म दबंग (Dabangg)। इस फिल्म में साजिद वाजिद के म्यूजिक ने धूम मचा दी थी। ‘चुलबुल पांडे’ पर फिलमाए गानों पर दर्शक खूब थिरके। कैसे बनाया था साजिद वाजिद ने मिलकर चुलबुल के गानों को? साजिद वाजिद ने मिलकर कैसे क्रिएट किया था दबंग का मैजिक इस बारे में खुद साजिद वाजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था।

ईटीसी को दिए इंटरव्यू में साजिद ने बताया था- ‘अरबाज भाई हमेशा हमसे कहते थे कि आज मैं तुम्हें कुछ कहने वाला हूं, कहने वाला हूं। तो एक दिन उन्होंने हमें जब अप्रोच किया, उस वक्त हर चीज टुकड़ों में रखी हुई थी, कुछ भी पूरा नहीं था। तो हम दोनों भाई वहां गए, वो बोले कि चलो म्यूजिक से शुरुआत करते हैं। हमें स्क्रिप्ट सुनाई गई। उन्होंने बताया कि फिल्म का कलर कैसा है औऱ ये भाषा होगी। तो दबंग शब्द हमारे घर में काफी इस्तेमाल किया जाता रहा है। जैसे माशाअल्लाह बड़े दबंग गायक हैं, हमने बचपन से ये शब्द सुना है। तो म्यूजिक में दबंग को एक्सप्लेन करना बहुत मजेदार रहा। उन्होंने हमसे 15 मिनट बात की और इसके तुरंत बाद हम वहां से उठ गए। अभिनव को लगा अरे ये लोग तो उठ गए.. अब, तब अरबाज भाई ने कहा कि ये उठे हैं तो कुछ नया लगाएंगे।’

वाजिद ने आगे बताया था- ‘हमारे दादा उस्ताद अब्दुल लतिफ़ ख़ान वो बहुत दबंगी किस्म के थे। वो हमेशा डराने के लिए हुड-हुड कहते थे। वाजिद ने बताया था, वह तबला प्लेयर थे बहुत बड़े काफी बड़े लोगों के साथ उन्होंने काम किया था। तो उनका एक तकियाकलाम था कि वो हुड करते हुए डांट देते थे। तो सब लोग पहले हंसते थे फिर डरते थे। तो ये साउंड हमारे कान में बहुत बजा। तो जब साजिद भाई ने कहा कि क्या लगता है, तो मैंने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट एक्स्ट्रा ऑर्डनरी लग रही है। चुलबुल पांडे का कैरेक्टर इतना एक्साइटिंग लगा कि हमने सोचा कि अगर वह ऐसा करेंगे तो कैसे लगेंगे। फिर हमने सोचना शुरू किया औऱ फिर बस हो गया।’