सिनेमा जगत की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को दादा साबेह फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की घोषणा केंद्रीय प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया है कि भारतीय सिनेमा में वहीदा रहमान के अमूल्य योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से एक्ट्रेस को सम्मानित किया जा रहा है। वहीं अब इस खबर के सामने आने के बाद अब एक्ट्रेस ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि देवानंद साहब के जन्मदिन पर उन्हें गिफ्ट दिया गया है।
वहीदा रहमान ने की खुशी जाहिर
एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, ‘आज ये घोषणा होना मेरे लिए दोहरी खुशी है। क्योंकि आज देव आनंद का जन्मदिन है, तोहफ़ा उनको मिलना था, मुझे मिल गया।’ बता दें कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म सीआईडी से की थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने नेगेटिव किरदार निभाया था।
फिल्म में देवानंद और वहीदा रहमान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। वहीदा रहमान ने अपने करियर में देव आनंद साहब के साथ कई फिल्मों में काम किया है। वहीदा रहमान और देव आनंद ने साथ में गाइड, प्रेम पुजारी, काला बाजार और बात एक रात की जैसी कई लाजवाब फिल्मों में काम किया।
एक्ट्रेस को इन सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है
वहीदा रहमान ने सिनेमा जगत में एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने पर्दे पर अपने समय के सुपरस्टार राजकपूर, देव आनंद, राजकुमार और सुनील दत्त जैसे बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। एक्ट्रेस को वहीदा को गाइड और नील कमल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं रेशमा और शेरा के लिए अभिनेत्री को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा एक्ट्रेस को पद्मश्री और पद्मभूषण से भी नवाजा चुका है।
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ
वहीं अगर अब एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो अभिनेत्री का जन्म 3 फरवरी को 1938 में हुआ था। एक्ट्रेस ने 1974 में एक्टर कंवलजीत से शादी रचाई थी। कंवलजीत का असली नाम शशि रेखी था। साल 2000 में कंवलजीत ने दुनिया अलविदा कह दिया था।