संगीतकार एआर रहमान पिछले काफी समय से अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ बात करते हुए कहा था कि मुझे बॉलीवुड में कम काम मिलने लगा है। कभी-कभी रचनात्मक निर्णय लेने की ताकत उन लोगों के हाथ में होती है, जिनमें असल में क्रिएटिविटी नहीं होती। यह कभी-कभी साम्प्रदायिक कारणों की वजह से भी हो सकता है, लेकिन सीधे तौर पर पता नहीं चलता।

यह सिर्फ अफवाहों के रूप में पता चलता है कि मुझे किसी प्रोजेक्ट में चुना गया था, लेकिन फिर कंपनी ने अपने दूसरे पांच कंपोजर को हायर कर लिया। एआर रहमान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मची गई। इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की, तो कुछ ने उनका समर्थन भी किया। अब इस पर वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें: ‘उत्साह सिर्फ 10-15 मिनट रहा’, बादशाह ने 12.45 करोड़ की रोल्स-रॉयस खरीदने के फैसले को बताया इम्पल्सिव, बोले- आज भी प्राइस…

स्क्रीन के साथ बात करते हुए बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान से जब संगीतकार के उस बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हां, मैंने इसके बारे में पढ़ा है, लेकिन मैं इसमें ज्यादा नहीं पड़ना चाहती। जब सब कुछ ठीक चल रहा हो, तो मैं इस पर ध्यान नहीं देना चाहती। ऐसी छोटी-मोटी बातें हर देश में होती रहती हैं।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “तो, क्या विश्वास करें और कितना विश्वास करें? अगर यह सच भी है या नहीं। हमें इसमें क्यों शामिल होना चाहिए? कम से कम मेरी उम्र में मैं किसी भी चीज या किसी के साथ शामिल नहीं होना चाहता। अपनी शांति से रहो, ये मुल्क हमारा है, बस खुश रहो, मैं यही कह सकती हूं।”

लास्ट में वहीदा रहमान ने बताया कि संगीतकार को उनके धर्म के बजाय समय बदलने के कारण कम काम मिल रहा है। अभिनेत्री ने कहा, “काम तो ऊपर नीचे होता ही रहता है। एक उम्र के बाद लोग कहते हैं कि किसी नए और अलग व्यक्ति को लेकर आओ। इन सबकी वजह से कुछ लोग पीछे रह जाते हैं। अगर वो बहुत ऊंचाई पर पहुंचे हैं और वो वहीं रहेंगे, उन्हीं को लेंगे ऐसा भी तो नहीं होता ना। ऊपर नीचे होता ही रहता है, ऐसी कोई नई बात नहीं है।”

यह भी पढ़ें: Border 2 Collection Day 4: गणतंत्र दिवस पर सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 200 करोड़ कमाने के करीब वरुण-अहान की फिल्म