आज कल ऑनलाइन ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई ना कोई इसका शिकार हो ही जाता है। इससे सेलेब्स भी अछूते नहीं हैं। कई सेलेब्स ठगी का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) शामिल हो गए हैं। उनके साथ डेढ़ करोड़ की ठगी हुई है। इस मामले में उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर्स पर मामला भी दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर उन्होंने संजय शाह, नंदिता शाह और राधिका नंदा पर केस दर्ज कराया है।

विवेक ओबेरॉय का आरोप है कि उनके तीनों पार्टनर्स ने उनसे फिल्‍में बनाने और इवेंट ऑर्गेनाइज करने वाली कंपनी में इन्वेस्ट करने के नाम पर 1.55 करोड़ रुपए लिए थे। लेकिन, उन्होंने इन पैसों को अपने पर्सनल यूज के लिए खर्च कर लिया। केस दर्ज कराने के बाद अब मुंबई की MIDC पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

तीन साल पहले हुई थी बिजनेस की डील

बुधवार को विवेक ओबेरॉय के सीए ने तीन लोगों के खिलाफ अंधेरी ईस्ट में स्थित MIDC पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। देवेन ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि ‘विवेक की फैमिली ने साल 2017 में ओबेरॉय ऑर्गेनिक्स नाम से एक कंपनी शुरू की थी।’ कंपनी अच्छी नहीं चल रही थी इसलिए ओबेरॉय फैमिली की ओर से पहले तीन लोगों (जो अब आरोपी हैं) को फर्म में पार्टनर के रूप में लाने का फैसला किया गया। बताया जा रहा है कि ये नई बिजनेस डील 2020 की है। रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक ने इस बिजनेस को डिजॉल्व करके इसे आनंदिता एंटरटेनमेंट के नाम से एक इवेंट बिजनेस में बदल दिया और ये डील तीन साल पहले ही हुई थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले विवेक ने अपनी कंपनी ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट को 33.33% ट्रांसफर कर दिए थे। कथित तौर पर इस जॉइंट वेंचर का डे टु डे वर्क संजय शाह और राधिका नंदा द्वारा संभाला जाना था।