बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विवेक ओबेरॉय अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कभी उनकी नेट वर्थ, तो कभी उनकी लव लाइफ सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। अब हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर अपनी पेशेवर और निजी जिंदगी को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनके बचपन के प्यार का निधन हो गया था।
आंखों के सामने हुई गर्लफ्रेंड की डेथ
प्रखर गुप्ता के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए विवेक ने उस पल को याद किया, जब उन्होंने अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड का निधन देखा था और उस समय विवेक 18 साल के थे। अभिनेता ने कहा, “आपको दोबारा खुलना होता है और दोबारा महसूस करना होता है, चाहे आप दिल टूटने से ही क्यों न गुजरें। उदाहरण के लिए, मैंने अपनी बचपन की मोहब्बत को ब्लड कैंसर की वजह से खो दिया। मैं 18 साल का था और वह 17 साल की थी और मैंने अपनी आंखों के सामने उसे दम तोड़ते देखा था।”
13 साल की उम्र में हुआ था प्यार
इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने आगे बताया कि कैसे वे 13 साल की उम्र में प्यार में पड़े थे और सोचा करते थे कि बड़े होकर उसी से शादी करेंगे। एक्टर ने कहा, “जब मैं 13 साल का था, तभी हम प्यार में पड़ गए थे। यह बचपन का प्यार था, जिसमें हम एक-दूसरे को कार्ड दिया करते थे। मुझे पूरा यकीन था कि वो वही लड़की है जिससे मैं बड़ा होकर शादी करूंगा। हम शादी, बच्चे और अपनी पूरी जिंदगी साथ बिताने के बारे में सोचते थे, लेकिन अचानक वह चली गई। जनवरी में उसे ब्लड कैंसर का पता चला और मार्च तक वह इस दुनिया से चली गई।”
बहुत अकेलापन महसूस हुआ
विवेक ने बताया कि इस घटना ने दिल टूटने का डर पैदा कर दिया। अभिनेता ने कहा, “मैं जिंदगी भर बहुत इमोशनल और सेंसिटिव रहा हूं। मुझे दोबारा दिल टूटने के डर में जीना पसंद नहीं था, क्योंकि मैं पहले भी ऐसा कर चुका हूं और मुझे पता है कि कैसा लगता है। दिल टूटने के बाद खुद को अलग-थलग कर लेता हूं, तो मुझे बहुत अकेलापन महसूस होता है और यह मेरा स्वभाव नहीं है। अगर आप अपने स्वभाव के बिल्कुल विपरीत कुछ करते हैं, तो आप खुद को पानी से बाहर मछली जैसा महसूस करेंगे।”
यह भी पढ़ें: ‘वह मेरे पीछे पड़ी थी’, श्रीदेवी चाहती थीं बोनी कपूर करवा लें हेयर ट्रांसप्लांट, निर्माता बोले- मुझे बाल लगाने की…