विवेक ओबेरॉय का फिल्मी करियर भले ही बहुत खास न रहा हो, लेकिन वो एक अच्छी लाइफ जी रहे हैं। एक वक्त था जब ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेकअप को लेकर वो काफी चर्चा में रहे थे। इसके अलावा बॉलीवुड में भी उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। इस बुरे वक्त को लेकर विवेक ने कई बार खुलकर बात की है। वो एक धार्मिक व्यक्ति हैं और भगवान कृष्ण को बहुत मानते हैं। अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वह एक बार बांके बिगारी के दर्शन करने गए थे और इसके बाद उन्हें एक बड़ी मदद का मौका मिला था।

विवेक ओबेरॉय का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उसमें वो कह रहे हैं, “एक बार मैं गया था बांके बिहारी, मेरे मन से निकल गई बात कि मुझे भी सेवा का मौका दे दो। मैं बाहर निकला हूं, स्पीड देखिए आप कृष्ण भगवान जी की, एक आवाज आती है, ‘विवेक भैया, विवेक भैया…’। फिरंगी से आदमी, एक चोटी लगी हुई है पीछे शिखा है। मुझे लगा पैसे चाहिए होंगे।”

विवेक ने आगे कहा, “मैंने जैसे ही जेब में हाथ डाला बटुआ निकालने के लिए उन्होंने कहा, ‘मैंने आपसे पैसे नहीं मांगे, मुझे आपकी मदद चाहिए।’ मैंने कहा कि ये तो बड़ी स्ट्रॉन्ग लाइन हो गई भैया, ये क्या बोल रहे हैं। मैंने कहा इधर आइये। वो बोले यहां  से कुछ जगह पर कुछ बच्चियों को बेचा जा रहा है। चाइल्ड प्रोस्टिट्यूशन ये हो रहा है। मैंने कहा ऐसा नहीं हो सकता, उन्होंने कहा कि आप चलो। अब मेरे दिमाग में आया कि मैंने अंदर क्या कहा था। मैंने कहा चलो और मैंने वहां उन लड़कियों को देखा। सबसे बड़ी 13 साल की थी और सबसे छोटी 5 साल की थी।”

विवेक ने आगे कहा, “जो गुस्सा मैंने महसूस किया कि ये कैसे लोग हैं, जो ऐसा कर सकते हैं बच्चियों के साथ में। मुझे कुछ पॉजिटिव करना था। वहां से मैंने शुरुआत की प्रोजेक्ट देवी की।” इसके बाद विवेक ओबेरॉय ने बताया कि कैसे इसके बाद उन्होंने बच्चियों के भविष्य के लिए नया काम शुरू किया।